IND vs SA: 3rd Test मैच में पकड़ बनाने के लिए टीम इंडिया को दूसरे दिन करने होंगे ये 3 काम
Published - 11 Jan 2022, 06:26 PM

Table of Contents
IND vs SA 3rd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला जारी है। मंगलवार को तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। अपनी पहली पारी में भारतीय टीम 223 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत के स्कोर से 206 रन पीछे है।
भारत की तरफ से आज सबसे ज्यादा रन 79 कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं। लेकिन इसके अलावा भारत के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। भारतीय टीम को अगर दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा करना है तो इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन बेहद अहम होने वाला है। भारत से अगर तुलना की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी खराब शुरुआत मिली है।
भारत को झटकने होंगे 9 विकेट
पहले दिन का खत्म होते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान और पिछले मैच के हीरो रहे डीन एल्गर का विकेट खो दिया है। एल्गर को बुमराह ने आउट किया था, वहीं पहले दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन है। ऐसे में जरूरी है कि भारत अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर आउट कर दें।
भारतीय टीम को दूसरे दिन टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट चटकाने होंगे। निर्णायक टेस्ट मैच में भारत को वापसी करने के लिए मैदान में आक्रमक फील्डिंग लगानी होगी। इससे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव पड़ेगा और भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
SA के बल्लेबाजों को नहीं बनाने देनी साझेदारी
टेस्ट क्रिकेट में साझेदारियां बेहद जरूरी होती हैं। इसीलिए भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को लंबी साझेदारियां बनाने से रोकना होगा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऐडन मार्करम 8 रन और केशव महाराज 6 रन बना कर नाबाद हैं। दूसरे दिन की शुरुआत में पिच की मदद के साथ भारतीय तेज गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखना होगा।
इसके लिए भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बाउंसर डालने होंगे। केपटाउन में इस समय ओवरकास्ट कंडीशन है। भारतीय तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलने के आसार है। साथ ही साझेदारियां तोड़ने के लिए मशहूर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को जल्दी अटैक में लाने की जरूरत होगी।
बल्लेबाजी में करना होगा कमाल
दूसरे दिन के खेल में अगर भारत की बल्लेबाजी आती है तो भारत के सलामी बल्लेबाज के. एल राहुल और मयंक अग्रवाल को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को ध्यानपूर्वक खेलना होगा। सेंचुरियन में दोनों सलामी बल्लेबाजों के योगदान के चलते ही भारत ने उस मैच में बढ़त बनाई थी और जीत हासिल की थी।
इसके साथ ही तीसरे नंबर पर आने वाले चेतेश्वर पुजारा को रबाड़ा और एंगिडी के सामने संभलकर खेलने की जरूरत होगी। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पुजारा ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाया था। अब बात की जाए भारत के कप्तान विराट की तो तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट शतक से तो जरूर चूके लेकिन उन्होंने 79 रनों की बेहद अहम और शानदार पारी खेली।
विराट को दूसरी पारी में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की जरूरत होगी। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से टीम को जिम्मेदारी वाली पारी की जरूरत होगी। इस सीरीज में अब तक पंत के बल्ले से कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है।
Tagged:
IND VS SA cricket indian team IND vs SA 3rd Cape Town test 2022