IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है, जिसकी मेज़बानी साउथ अफ्रीका कर रही है. पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद श्रृंखला (सीरीज़) 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में अब भारत के लिए केपटाउन में खेले जाने वाला अंतिम टेस्ट मैच जीतना बेहद ज़रूरी इसलिए भी है क्योंकि इतिहास में भारतीय टीम आज तक अफ्रीकी धरती पर कभी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली टीम में आते ही कुछ बदलाव ज़रूर करेंगे.
मयंक-राहुल की होगी सलामी जोड़ी
हिटमैन रोहित शर्मा चोट के चलते इस श्रृंखला से बाहर हो गए थे , रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने सलामी बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी बखूबी संभाली है. केएल ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया था और 123 रन बनाए थे. वहीं, मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी.
मयंक की पारी छोटी ज़रूर थी, लेकिन उन्होंने दिखाया कि उनकी जोड़ी केएल के साथ सबसे ज़्यादा हिट होगी. ऐसे में इन दोनों बल्लेबाज़ों का तीसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज़ों के रूप में उतरना बिल्कुल निर्णायक है.
मिडल ऑर्डर में होगा कोहली का तजुर्बा
केप टाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में तीसरे नंबर पर एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. पुजारा लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर अच्छी वापसी की है. वहीं चौथे नंबर पर हर बार की तरह विराट कोहली मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे.
तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली चोट के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. इसी के साथ पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे का उतरना तय है. बता दें कि पुजारा के सहित रहाणे ने भी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. इसको ध्यान में रखते हुए कोहली टीम के मिडल ऑर्डर की लय को खराब नहीं करना चाहेंगे और एक बार फिर मैदान में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों को ही उतारेंगे.
पंत को मिलेगा एक और मौका
पिछले कुछ वक्त से ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में बहुत अहम पारियां खेली हैं. लेकिन उनका टीम के लिए लगातार खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बन गया है. पिछली 13 पारियों में पंत ने केवल एक अर्धशतक जड़ा है. हालांकि वे इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं. पंत लंबे-लंबे हिट्स लगाने के लिए बखूबी जाने जाते हैं.
इसी के साथ केप टाउन के मैदान में पंत छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं, बता दें कि, पंत के पास काबीलियत है कि वह चंद ओवरों में खेल का रुख पलट सकते हैं.
कुछ ऐसा होगा भारत का बॉलिंग यूनिट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कोहली टीम के तेज़ गेंदबाज़ों पर एक बार फिर विश्वास जताएंगे. आगामी टेस्ट मैच में भारत के तीन प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हो सकते हैं. क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे. तो ऐसे में उमेश यादव को उनकी गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं बात करें अगर स्पिन गेंदबाज़ी की तो, स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन के कंधों पर दारोमदार होगा.
तीसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर.