IND vs SA में फ्लॉप होने के बाद ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं IRE सीरीज से ड्रॉप, एक के करियर का हो सकता है अंत

author-image
Mohit Kumar
New Update
आयरलैंड दौरे पर ये 5 भारतीय खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते आएंगे नजर, एक भी मैच में मौका मिलना नामुमकिन

IND vs SA: भारतीय टीम 9 सालों के लंबे अरसे से आईसीसी ट्रॉफी जीतने की तलाश में है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों की नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप पर टिकी हुई है। जिसकी तैयारी के लिए भारतीय टीम साल 2022 में व्यस्त रहने वाली है। 9 जून से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, इस सीरीज के 5 मैचों के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को 2 टी20 मैच खेलने है।

26 जून से आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकता हैं। लेकिन इसी बीच कुछ खिलाड़ियों पर अपनी जगह पक्की करने की तलवार भी लटक रही है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में जो खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पाए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ ड्रॉप भी किया जा सकता है। आइए आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं...

1. वेंकटेश अय्यर

India vs New Zealand: Ready to be flexible and bat wherever team wants me to - Venkatesh Iyer

बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के द्वारा खेली गई आखिरी सीरीज में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आईपीएल 2022 में उनका फॉर्म बिल्कुल गड़बड़ा गया था।

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वेंकटेश ने 12 पारियों में 107 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 182 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर के हालिया प्रदर्शन से उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में अगर वे भारत बनाम दक्षिण (IND vs SA) अफ्रीका सीरीज में भी प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उन्हें अगली सीरीज में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है।

2. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अगर वह इस सीरीज में अपनी बॉलिंग से जलवा नहीं बिखेर पाए तो, उनके लिए टीम इंडिया में बने रहना मुश्किल हो सकता है.। क्योंकि, इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम से परमानेंट जगह बनानी होगी नहीं तो उन्हें टीम से बाहर का सास्ता भी दिखाया जा सकता है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को गेंद को विकेट के दोनों ओर लहराने के लिए जाना जाता है. वह स्विंग गेंदबाजी के शहंशाह हैं. भुवनेश्वर कुमार अपनी शानदार स्विंग के चलते पॉवर प्ले में काफी विकेट झटकते हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी का जादू देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ ये उनका आखिरी मौका हो सकता है।

3. ईशान किशन

Sri Lanka vs India 2021: Ishan Kishan Becomes 2nd Indian Player To Make ODI Debut On Birthday

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इन दिनों बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे है। चाहे आईपीएल 2022 हो या इंटरनेशनल क्रिकेट सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान हर मैच में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। अगर ईशान किशन के हालिया फॉर्म की बात की जाए तो हमें आईपीएल 2022 में उनके आंकड़ों पर नजर डालने की दरकार होगी।

अपने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने की वजह से जाने जाने वाले ईशान किशन ने 14 पारियों में 120 के साधारण स्ट्राइक रेट के साथ 418 रन बनाए थे। ईशान किशन ने भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। जिसके बाद अब उनको भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सिरीज में खुद को साबित करना होगा नहीं तो भविष्य में उनको टीम इंडिया में अपनी जगह तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

bhuvneshwar kumar ISHAN KISHAN Venkatesh iyer IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA News IND vs SA T20 IND vs SA Team India