IND VS SA: इतिहास रचने की दहलीज पर है भारत, निर्णायक मुकाबले की प्लेइंग-XI में इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

Published - 07 Jan 2022, 12:57 PM

Ravi Shastri को पसंद नहीं आ रहा गांगुली का ये बर्ताव, दे डाली एक खास सलाह

IND vs SA: टीम इंडिया तीसरा मैच हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. यह सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज खेली जा रही है. जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 की बढ़त बना ली है. इस निर्णायक टेस्ट में को जीतने के लिए कई टीम मैनेजमेंट कुछ फेरबदल कर सकती है.

ऐसे में विराट कोहली एग्रेसिव कप्तानी करते हुए अंतिम ग्यारह में तीन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे. क्योंकि उनकी पीठ में ऐंठन आ गई थी. जिसके चलते उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा. लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह कि उन्हें अभ्यास करते हुए देखा गया. उम्मीद है कि जल्द ही विराट कोहली अपने चोट से उबकर तीसरे टेस्ट में शामिल होगे.

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में खिलाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर को टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि अजिंक्य रहाणे प्रदर्शन काफी साधारण रहा है.

वह दूसरे टेस्ट में पहली पारी में जीरों पर आउट हो गये और दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 58 रन बनाकर आउट हो गये. उनसे पिच पर टिकने के बाद बड़ी इंनिग की उम्मीद की जा रही थी. जिस पर अजिंक्य रहाणे खरे नहीं उतरे. इसलिए इनकी जगह विराट कोहली श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में टीम शामिल कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज में श्रेयस ने कीवी टीम के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली. उन्होंने पहले डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया. वो ये कारनामा करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने. इस लिस्ट में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

2. इशांत शर्मा

भारत के पास दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. जिसको भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली हाथ से नहीं जाने देंगे. टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

तीसरे टेस्ट में विराट कोहली तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका दे सकते हैं. क्योंकि जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए. अंतिम सेशन में बॉलिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूंझते नजर आए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका की पिचे फास्ट बॉलिंग को सपोर्ट करती है. अगर तीसरे टेस्ट में विराट कोहली तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका देने का फैसला गलत नहीं होगा. वहीं अगर इशांत शर्मा के टेस्ट करियर की बात कि जाए तो, उन्होंने अब तक 115 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वह 311 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इशांत शर्मा के पास काबिलियत है कि वो अफ्रीकन बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी में फंसा सकते हैं.

3. विराट कोहली

Cheteswar Pujara

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट यानि जोहानसबर्ग में टीम इंडिया को लीड किया, लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली.

क्रिकेट पंडितों का कहना है कि विराट कोहली के टीम में नहीं रहने से भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई. टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अग्रेसिव कप्तान के तौर पर जाना जाता है. मगर केएल राहुल दूसरे टेस्ट में साधारण कप्तानी करते हुए नजर आये. उम्मीद है कि जल्द ही विराट कोहली अपने चोट से उबकर तीसरे मैच में शामिल होगे.

Tagged:

Virat Kohli shreyas iyer IND vs SA 2021-22 ishant sharma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर