IND vs SA: T20 सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे यह 3 खिलाड़ी, प्लेइंग-XI में मौका मिलना लगभग नामुमकिन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने किये 3 बड़े बदलाव, IPL के इस मैच विनर को भी टीम में किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे (IND vs SA) के लिए आई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबला खेलकर होगी, पहला टी20 मुकाबला (IND vs SA) 28 सितंबर को तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम के लिए ये सीरीज (IND vs SA) भी उतनी ही अहम होगी जितनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज रही। उस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की। आगमी दक्षिण अफ्रीका सीरीज की दिलचस्प बात ये है कि इस सीरीज में आधे से ज्यादा वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे।

सीरीज (IND vs AUS) में रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया और कुछ खिलाड़ियों को पूरी सीरीज बेंच पर ही बैठाए रखा। तो आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (IND vs SA) में भी कौन से खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए नजर आ सकते हैं....

IND vs SA T20 सीरीज में ये 3 खिलाड़ी आ सकते हैं बेंच पर बैठे नजर

दीपक चाहर

Team India- Deepak Chahar

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपक चाहर का है। चाहर को पहले चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और अब उन्हें खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। लंबे समय से चोटिल होने की वजह से क्रिकेट मैदान रहे इस खिलाड़ी ने एशिया कप 2022 के जरिए वापसी की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उस मैच में वो खुद को साबित करने में बुरी तरह से फेल हुए।

कम्बैक के बाद चाहर ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चार ओवरों में गेंदबाजी की, जहां उन्होंने 28 रन देते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं की। इसके बाद उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल शामिल तो किया गया, मगर कप्तान और कोच ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में अब उनका साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेलते हुए नजर आना नामुमकिन ही है।

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच ने तीनों मुकाबलों में नजरअंदाज किया। उन्हें कप्तान ने एक भी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाया। टीम तीनों मैचों में दो ही ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी थी। टीम की पहली पसंद हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल रहे, जिसकी वजह से अश्विन को पूरी सीरीज बेंच पर बैठना पड़ा। वहीं, उनका चयन साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सीरीज में भी हुआ है।

लेकिन अब उनका इस सीरीज में खेलना न के बराबर ही लग रहा है। इसकी वजह है टीम के पास इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल जैसा हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या को भले ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है, मगर अक्षर उनकी कमी टीम को बिल्कुल भी नहीं खलने देंगे। इसके अलावा अश्विन इस समय आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। इस साल दाएं हाथ के इस अनुभवी स्पिनर ने 5 मुकाबलों में गेंदबाजी की और 139 रन देते हुए 5 विकेट हासिल की, जबकि तीन मैच में बल्लेबाजी करते हुए 38 रन जोड़े।

मोहम्मद शमी

IND vs SA

दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे शमी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं। शमी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला भारत के लिए साल 2021 में खेला था। इसके बाद वह टीम के लिए टी20 मैच नहीं खेल पाए। वहीं हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, मगर सीरीज के शुरू होने से पहले ही यह गेंदबाज कोरोना संक्रमित पाया गया।

जिसके चलते उमेश यादव को टीम में जगह दी गई। हालांकि अभी तक शमी को आधिकारिक रूप से IND vs SA सीरीज से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन अगर वे टीम के साथ जुड़ भी गए तो कोरोना के प्रभाव को देखते हुए उनका प्लेइंग एलेवन में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है। शमी ने 2021 में 5 मैच में गेंदबाजी करते हूर 6 विकेट अपने नाम की थी।

team india r ashwin Mohammed Shami deepak chahar