IND vs SA: जोहान्सबर्ग में कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी
Published - 02 Jan 2022, 04:44 PM

Table of Contents
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत मेहमान टीम के लिए बेहद शानदार रही है. सेंचूरियन टेस्ट मैच में भारत ने पहली बार जीत हासिल की और अब श्रृंखला जीतने के बेहद करीब है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग के द वांडर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए उतरेंगी. भारतीय टीम जहां सीरीज को अपने नाम करने के मकसद से उतरेगी तो वहीं अफ्रीकी टीम अपना 1-1 से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बता देते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टीम किस ओपनिंग जोड़ी के साथ दूसरे टेस्ट में उतर सकती हैं.
Team India Opening Pair
KL Rahul-Mayank Agrawal
भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले जोहान्सबर्ग के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. क्योंकि सेंचूरियन टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अफ्रीका दौरे पर टीम के उप-कप्तान बनाए गए केएल राहुल ने जहां शतकीय पारी (129-23) पारी खेली थी तो वहीं मयंक अग्रवाल भले ही एक बड़ी पारी से चूक गए थे लेकिन, उन्होंने भी शानदार अर्धशतक (60) जड़ा था.
इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट अपनी ओपनिंग जोड़ी में किसी भी तरह का बदलाव करना चाहेंगे. क्योंकि इस समय ये दोनों ही सलामी बल्लेबाजी अपनी जबरदस्त टेस्ट फॉर्म में हैं और इस वजह से कप्तान इन पर भरोसा जताएंगे और ओपनिंग के तौर पर मयंक-राहुल के साथ ही जाना पसंद करेंगे.
South Africa Opening Pair
Dean Elgar-Aiden Markram
भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले जोहान्सबर्ग के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव लगभग नामुमकिन है. कप्तान डीन एल्गर भले ही सेंचूरियन टेस्ट की पहली पारी में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन जड़कर भारतीय गेंदबाजों को जरूर चुनौती दी थी. ऐसे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी इस टेस्ट में उतरना तय माना जाता सकता है.
वहीं साथी खिलाड़ी तौर पर कप्तान दोबारा से एडेन मार्करम को मौका दे सकते हैं. क्योंकि उन्हें इस प्रारूप में अच्छा खासा अनुभव है और उन्हें कैसे वापसी करनी है ये भी पता है. इसलिए कप्तान डीन एल्गर मार्क्रम पर एक बार और भरोसा जता सकते हैं. हालांकि सेंचूरियन टेस्ट मैच की दोनों ही पारी में बुरी तरह से आउट हुए थे. इसलिए दोबारा अगर मार्क्रम को मौका मिलता है तो वो खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे.