IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के 5 विकेट हॉल के साथ भारत की स्थिति हुई मजबूत, अफ्रीकी टीम का स्कोर 191-7

Published - 04 Jan 2022, 01:03 PM

IND vs SA, TEAM INDIA

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, चाय के समय तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 11 रन पीछे हैं. हालांकि अभी उनके 3 विकेट बाकी हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीकन टीम दिन के आखिरी सेशन में कुछ अच्छी खासी लीड हासिल कर टीम इंडिया को दवाब में डालने की कोशिश करेगी.

शार्दुल ठाकुर ने खोला पंजा

IND vs SA दुसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन के लंच से थोड़ी देर पहले कुछ ओवरों के अंदर 3 विकेट गवांकर मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही थी. लेकिन जब लंच के बाद खेल फिर से शुरू हुआ तो टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने काइल वेरेने के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 60 रनों की एक शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारा. अब खेल पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन तभी शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई.

पहले उन्होंने वेरेने को 21 रनों के निजी स्कोर पर LBW आउट किया. और फिर उसके बाद अर्धशतक बनाकर पिच पर जम चुके बवुमा को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करवा के पारी में अपना पांचवां विकेट हासिल किया. चाय से ठीक पहले मोहम्मद शमी ने कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) का विकेट चटकाकर टीम इंडिया की मैच में पूरी तरह से वापसी करवा दी.

पहले सेशन में गिरे थे 3 विकेट

IND vs SA

उससे पहले आज IND vs SA दुसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन के पहले सेशन में 1 विकेट गवांकर 35 रनों से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका को कप्तान एल्गर और कुगीन पीटरसन ने मिलकर एक शानदार शुरुआत दी. साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज बड़े आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और कप्तान एल्गर अपने अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया. एल्गर, ठाकुर की एक बाहर जाती गेंद पर अपने बल्ले का किनारा नहीं बचा पाए और गेंद पंत के दस्तानों में समा गयी. हालांकि पीटरसन पर इसका कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ा.

उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के एक ही ओवर में 3 चौक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन लंच से ठीक पहले शार्दुल ने पीटरसन को मयंक के हाथों और वेन डर दुस्सें को पन्त के हाथों कैच आउट करवा कर टीम इंडिया की पूरी तरह से वापसी करवा दी थी.

Tagged:

Temba Bavuma IND vs SA 2021-22 Shardul Thakur KAGISO RABADA mohammad shami