IND vs SA: पहले सेशन में 3 विकेट चटकाकर शार्दुल ठाकुर ने कराई टीम इंडिया की वापसी, अफ्रीकी टीम का स्कोर 102-4

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA: पहले सेशन में 3 विकेट चटकाकर शार्दुल ठाकुर ने कराई टीम इंडिया की वापसी, अफ्रीकी टीम का स्कोर 102-4

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन के लंच के समय तक में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीकन टीम अब टीम इंडिया से अभी भी 100  रन पीछे है, और उनके हाथ में 6 विकेट बाकी है. इससे पहले कल IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में केवल 202 रनों क स्कोर पर सिमट गयी थी.

पहले घंटे में बेबस नजर आये भारतीय गेंदबाज

IND vs SA

IND vs SA दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल ख़त्म होने तक साउथ अफ्रीकन टीम ने टीम इंडिया के 202 रनों के जवाब में एडेन मारक्रम (Aiden Markram) का विकेट गवाकर 35 रन लिए थे. आज सुबह इंडियन फैन्स को ये उम्मीद थी कि, भारतीय गेंदबाज पहले सेशन में कुछ विकेट निकाल के खेल में वापसी करेंगे. लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) और युवा बल्लेबाज कुगीन पीटरसन (Keegan Peterson) ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों बलेबाजो ने मिलकर खेल के पहले घंटे में जमकर बल्लेबाजी की. इस दौरान टीम इंडिया के सभी गेंदबाज बेबस नजर आये.

शार्दुल ठाकुर ने कराई मैच में वापसी

साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज बड़ी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और कप्तान एल्गर अपने अपने अर्धाश्स्तक की तरफ आराम से बढ़ रहे थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया. एल्गर, ठाकुर की एक बाहर जाती गेंद पर अपने बल्ले का किनारा नहीं बचा पाए और गेंद पन्त के दस्तानों में समा गयी. हालांकि पीटरसन पर इसका कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ा.

उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के एक ही ओवर में 3 चौक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन लंच से ठीक पहले शार्दुल ने पीटरसन को मयंक हाथों और वेन डर दुस्सें को पन्त के हाथों कैच आउट करवा कर टीम इंडिया की पूरी तरह से वापसी करवा दी. अब लंच के समय साउथ अफ्रीकन टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी है, और वो टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर से अभी 100 रन पीछे है.

Dean Elgar mohammad shami Shardul Thakur IND vs SA 2021-22