IND vs SA: अर्धशतक लगाकर केएल ने दूसरे सेशन में गंवाया अहम विकेट, 146 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पवेलियन

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन के समाप्त होने तक टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. केएल राहुल (KL Rahul) ने सेंचुरियन की अपनी फॉर्म को यहाँ भी जारी रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

राहुल जब तक मैदान पर थे, तब तक टीम इंडिया के एक अच्छे स्कोर की तरफ बढती हुई दिख रही थी. लेकिन चाय से कुछ देर पहले उनके आउट होने से टीम इंडिया अब गहरी मुश्किल में फंसती दिख रही है.

मुश्किल में फँसी टीम इंडिया

पहले सेशन में 3 बड़े विकेट गवां चुकी टीम इंडिया जब लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी. तब टीम को कप्तान राहुल और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) से टीम को काफी उम्मीदे थी. दोनों बल्लेबाजो ने दूसरे सेशन की शुरुआत अच्छी की. लेकिन तभी विहारी साउथ अफ्रीका के सबसे अच्छे गेंदबाज कगीसो रबादा (Kagiso Rabada) की शानदार शॉट पिच गेंद को संभाल नहीं पाए और शॉट लेग पर खड़े वेन डर डूसेन के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. विहारी ने 20 रन बनाए.

हालांकि केएल राहुल ने एक छोर थामे रखा और सेंचुरियन की फॉर्म को यहां भी जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. और वो एक बड़ी पारी के तरफ देख रहे थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. राहुल ने जेंसन की एक शॉट पिच गेंद को निचे नहीं रख पाए और फाईन लेग पर खड़े रबाडा ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया.

टीम इंडिया को मिला अश्विन और पन्त का सहारा

IND vs SA 2nd Test

राहुल के आउट होने के बाद टीम इंडिया केवल 116 रनों पर 5 विकेट गंवा कर पूरी तरह से मुश्किल में फंस गयी थी. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर चाय का समय होने तक टीम इंडिया को और कोई झटका नहीं लगने दिया. दोनों बल्लेबाजो की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया के चाय के समय तक में 5 विकेट के नुकसान पर  रन बना लिए है. और वापसी की कोशिश में लगी हुई है. पंत 13 और अश्विन 24 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं.

पहले सेशन में गवांये थे 3 बड़े विकेट

IND vs SA

इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की ही तरह इस बार भी शुरुआत अच्छी की. लेकिन पहले सेशन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गवां दिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 51 रन बनाए. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रहा. पुजारा ने 3 रन बनाए, वही रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

KAGISO RABADA kl rahul Ravichandran Ashwin rishabh pant IND VS SA Marco Jansen