IND vs SA के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में भारत की पारी को खत्म करने में अफ्रीकी टीम कामयाब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर मैदान पर उतरे केएल राहुल ने मयंक के साथ अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, मयंक के आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट गिरने के सिलसिला जारी रहा और आखिरी सेशन में भारतीय टीम 10 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी. फिलहाल मेजबान टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 35/1 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल और अश्विन के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत-साउथ (IND vs SA) के बीच बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी की बात करें तो पहले दिन के खेल में टीम इंडिया की शुरूआत शानदार थी. लेकिन, पहले सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अग्रवाल (26) का शिकार जेन्सन ने किया. इसके बाद पुजारा (3) और रहाणे (0) का विकेट बैक टू बैक गिरा. दूसरे सेशन में केएल राहुल क्रीज पर एक छोर से जमे रहे और उन्होंने खराब परिस्थिति में अर्धशतक (50) भी जड़ा. लेकिन, इसके बाद बाउंसर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की जल्दी में उन्होंने अपना अहम विकेट गंवा दिया.
केएल से पहले हनुमा विहारी भी मौके का सही फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे सेशन में भारत ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे. लेकिन, तीसरे सेशन में अफ्रीका ने भारत को ऑलआउट कर दिया. ऋषभ पंत ने बल्ले से निराश किया और 17 रन बनाकर चलते बने. अश्विन ने जरूर अच्छी पारी (46) खेली. लेकिन, अर्धशतक से चूक गए. शार्दुल ठाकुर से उम्मीदें थी लेकिन, उन्होंने भी निराश किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
202 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पारी
मोहम्मद शमी ने 9 रन की पारी खेली और अपना विकेट गंवा बैठे. जबकि जसप्रीत बुमराह ने आखिर में कई बड़े शॉट लगाए और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने 1 शानदार छक्के और 2 चौके की मदद से 14 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि सिराज बिना खाता खोले आउट हुए और भारत की पारी 202/10 रन पर सिमट गई. भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए पहले दिन के मैच में मेजबान टीम की और से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज मार्को जेन्सन और कगिसो रबाडा रहे.
जेन्सन ने सबसे ज्यादा 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने स्पेल में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, आर अश्विन का शिकार किया. वहीं कगिसो रबाडा ने 3 अहम विकेट लिए. जिसमें हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और सिराज का विकेट शामिल था. जबकि डुआने ओलिवर ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. उन्होंने रहाणे और पुजारा को बैक टू बैक पवेलियन भेजा था. इसके बाद ठाकुर को भी उन्होंने पवेलियन भेजा था.
साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के आखिरी सेशन में बनाए 35/1 रन
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुरू हुए जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 202 रन पर ऑलआउट कर आखरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से सलामी जोड़ी को खेल के शुरूआत के साथ ही तोड़ दिया. एडेन मार्क्रम को जबरदस्त LBW किया और 7 रन पर उन्हें चलता किया. इसके बाद पंत ने 13वें ओवर में कीगन पीटरसन का कैच छोड़ दिया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे.
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट ते नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर 11 रन और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर क्रीज पर बरकरार हैं.