भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला तिरुवनंतमपुरम के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला बहुत मजेदार रहा। इस मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल की नजर आई। दूसरी ओर मेहमान टीम इन दोनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप हुई।
जहां एक तरफ अगले मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम मेजबान टीम को मात दे सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़े हर जरूरी जानकारी.....
IND vs SA: इन बल्लेबाजों को करना होगा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बहुत ही बुरे नजर आए। वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, वहीं टीम के स्टार बलेलबाज़ विराट कोहली भी कुछ खास नही कर पाए। उन्होंने 9 गेंदों पर महज 3 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 51 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखा 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
इन दोनों की पारी ने टीम को पिछले मुकाबले में जीत दिलवाने में सहायता तो कर दी, लेकिन रोहित और विराट को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के अभी सख्त जरूरत हैं। वैसे तो विराट अपनी फॉर्म में वापिस आ चुके हैं, मगर पिछले मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्हें दूसरे मैच में अच्छा परफ़ॉर्म करना होगा।
मेहमान टीम को करना होगा अपने प्रदर्शन में सुधार
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए केशव महाराज के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उन्होंने टीम के लिए 41 रन बनाए, जबकि एडन मर्करम ने 25 रन और वेन पार्नेल ने 24 रन की पारी खेली। टीम के चार बल्लेबाज ऐसे रहे जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इस प्रदर्शन के बाद टीम 106 रन बनाने में सफल हुई। दूसरी गेंदबाजी में कगिसो रबाडा एयर एनरिक नोर्टजे ने एक-एक विकेट लिए, इनके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने महज रन ही लुटाए। ऐसी प्रदर्शन की वजह के हाथों शर्मनाक हार लगी। अब अगर टीम को अगला मुकाबला जीतना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।
IND vs SA मैच में ये होगा पिच का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये एक ऐसा स्टेडियम है जहां भारतीय टीम बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती है। इस स्टेडियम पर अभी तक दो ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन हुआ है। जिसमें से एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला और एक में भारत की जीत हुई। वहीं पिच की बात करें तो यहां की पिच पर पेसर को काफी सहायता मिलती है। इस स्टेडियम में ज्यादा रन वाले मैच नहीं देखे गए हैं। यहां T20I में अब तक का उच्चतम कुल रिकॉर्ड 160 है।
IND vs SA में मौसम का मिजाज
भारत के कई शहरों में इस समय बारिश हो रही है। गुवाहाटी भी उन्हीं शहरों में से एक है। अगर मौसम की बात करें तो मैच (IND vs SA) में बारिश होने की 40% संभावना है। रविवार को तापमान 26 डिग्री से 36 डिग्री तक रहेगा। हवा 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 70 प्रतिशत रह सकती है। इस ह्यूमिडिटी का सामना करते हुए खिलाड़ी अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
IND vs SA 2nd T20 का इस तरह उठा सकते हैं लुत्फ
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) पहले टी20 मैच (IND vs SA) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस की प्रक्रिया ठीक आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे की जाएगी।
दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवूमा, राइली रूसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, अनरिख नॉर्खिये, तबरेज शंसी।