IND vs SA 2021-22: 3 मैचो की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पार्ल के बोलैंड पार्क में बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम पर वनडे सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडराने लगा है.
टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीतने के लिए अब अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के ही इसी मैदान पर शुक्रवार, 21 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच में मौसम का कैसा हाल रहने वाला है, के बारे में बताएँगे.
दूसरे मैच में भी खिलेगी धूप
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया की हालत करो या मरो वाली होगी. क्योंकि अगर भारत के हाथ से दूसरा मैच भी जाता है तो सीरीज टीम इंडिया गंवा देगी. दूसरा मैच 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में ही खेली जाएगा. लेकिन, इस बीच मौसम की बड़ी भूमिका होगी. फिलहाल शुक्रवार को होने वाले इस मैच में पूर्वानुमान की माने तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं तापमान 39 से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं हवा 13 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 25 प्रतिशत होगी. कुल मिलाकर मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और मैच में इससे कोई खलल नहीं पड़ेगी.