भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला गया। रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टॉस जीतकर प्रोटियाज टीम के कप्तान केशव महाराज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके तहत अफ्रीकी टीम ने 279 रन का टारगेट सेट किया, जिसको मेजबान टीम ने हासिल कर लिया। भारत ने मैच में 7 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की।
IND vs SA: भारत के खिलाफ हेंड्रिक्स-मारक्रम की जोड़ी ने मचाया तहलका
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करते हुए क्विंटन डी कॉक और यानमेन मलान की जोड़ी ने कुल मिलकर 30 रन जोड़े। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रीज़ा हेंड्रिक्स ने 74 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि एडन मारक्रम ने 79 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। हेनरिक क्लासेन ने 30 रन और वेन पार्नेल 16 रन का योगदान दिया। केशव महाराज सिराज की गेंद पर 5 रन पर आउट हुए। वहीं डेविड मिलर 35 रनों पर नाबाद रहे। हेंड्रिक्स और मारक्रम की पारी के बदौलत अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रन का टारगेट रखा।
ईशान किशन-श्रेयस अय्यर की आंधी में उड़ी प्रोटियाज टीम
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कमाल का रहा। इन दोनों बल्लेबाज ने टीम के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने टीम के लिए 93 रनों की आतिशी पारी खेली, हालांकि ब्योर्न फोर्टिन की गेंद की वजह से वें शतक जड़ने से चूक गए। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने भी छक्के-चौकों की बरसात कर टीम के लिए खूब सारे रन बटोरे। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का दूसरा शतक भी जड़ा। उन्होंने चौकों की मदद से 113 रन जोड़े।
IND vs SA: शिखर धवन हुए बुरी तरह फ्लॉप
दूसरे वनडे मैच में भी शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा। वें टीम के लिए छोटी पारी खेल कर आउट हो गए। उन्होंने टीम के लिए 13 रन जोड़े, जबकि दूसरे गेंदबाज शुभमन गिल कगिसो रबाडा की गेंद पर 28 रन पर आउट हो गए। इनके अलावा संजू सैमसन ने टीम के लिए एक बार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम के लिए 30 रन की नाबाद पारी खेली।
श्रेयस, ईशान और संजू की दमदार पारी के बदौलत भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकबल मुकाबला जीतने में कामयाब हुआ। इस जीत के साथ ही अब दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी में हैं।