IND vs SA के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज वीरवार 9 जून को हो चुका है। अब सीरीज का दूसरा मैच कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जितना अहम रोल खिलाड़ियों को होगा उतना ही पिच का भी होगा। वहीं मैच देखने आए दर्शकों के लिए मौसम अहम भूमिका निभाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
IND vs SA T20 Series: ऐसा होगा पिच का मिजाज
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) का अगला मुकाबला कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में 45 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है। अगर स्टेडियम की पिच की बात करें तो, पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को उछाल मिलेगी तो वहीं स्पिनर के लिए भी पिच अच्छा बर्ताव करेगी।
ऐसे में क्यूरेटर ने बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त ट्रैक तैयार करने की पूरी कोशिश की है। हालाँकि, हम बाराबती में नई दिल्ली की तरह रन दावत नहीं देख सकते हैं, इस तथ्य को देखते हुए कि पिच थोड़ी धीमी है। स्पिनरों की बड़ी भूमिका होगी। उच्च ह्यूमिडिटी कारक गेंदबाजों को थोड़ा चिंतित रखेगा। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा रहेगा।
IND vs SA T20 Series: ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली की गर्मी झेलने के बाद अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम को अपना अगला मैच कटक के बारबाती स्टेडियम में खेलना है। कटक एक तटीय शहर है और इसलिए ह्यूमिडिटी अधिक होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए स्थिति के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल होगा। देश के इस हिस्से में मानसून दस्तक दे रहा है।
Weather.com के मुताबिक, रविवार को कटक में तापमान 38 डिग्री रहने का अनुमान है, जिसमें 69 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और दो प्रतिशत गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच शाम 7:00 बजे खेला जाना है। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा और हवा 18 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी।
बाराबती के आउटफील्ड पर एक बड़ा बदलाव किया गया है और बारिश के मामले में जमीन को कवर करने के लिए लंदन से एक होवर कवर लाया गया है। थोड़ी सी बौछार से खेल की मेजबानी में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।