IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर रविवार को रांची में खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा. जिसमें रीज़ा हैंड्रिक्स और एडन मारक्रम की अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई है. तो वहीं भारत ने 7 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया, गौरतलब है कि वहीं प्रोटियाज टीम के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. हालांकि टॉस के दौरान (IND vs SA) कुछ ऐसा हुआ जोकि अब सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
IND vs SA: टॉस के दौरान मैच रेफरी से हुआ बहुत बड़ा ब्लंडर
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (IND vs SA) रांची में दूसरे वनडे से पहले टॉस के दौरान मैच रेफरी जवगल श्रीनाथ से बहुत बड़ी भूल हो गई. जब भारतीय कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टॉस प्रक्रिया शुरू की और शिखर धवन से सिक्का उछालने को कहा तो, धवन मैच रेफरी की शकल देखने लगे.
क्योंकि जब तक जवगल श्रीनाथ ने धवन को टॉस के लिए सिक्का नहीं दिया था. हालांकि उसके बाद जवगल ने अपनी पेंट की पीछे वाली जेब से सिक्का निकाला और शिखर धवन को दिया. जिसके बाद धवन ने सिक्का उछाला. ग़ौरतलब है कि टॉस शिखर के हित में नहीं रहा.
🚨 Toss Update from Ranchi 🚨
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
South Africa have elected to bat against #TeamIndia in the second #INDvSA ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKiAHZ @mastercardindia pic.twitter.com/NKjxZRPH4e
भारतीय टीम ने 7 विकेटों से जीता मैच
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बोर्ड पर लगाए हैं. हालांकि जब एक समय रीज़ा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम पिच पर मौजूद थे तो ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका भारत के सामने 300 से ऊपर का लक्ष्य रखेगी.
लेकिन टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने यह मुमकिन नहीं होने दिया. सिराज ने मिडिल ओवर में आकर रीज़ा और मारक्रम के बीच 129 रन की साझेदारी को तोड़ा और टीम इंडिया की खेल में वापसी की. वहीं भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थिति में क्रमश: 93 और 111 रनों की शानदार पारी खेली.