IND vs SA 1st Test, Weather report: मैच होगा पूरा या बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन के मौसम का हाल
Published - 13 Nov 2025, 11:32 AM | Updated - 13 Nov 2025, 11:35 AM
Table of Contents
IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 14-18 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे होगी।
जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतकर आ रही है तो भारतीय टीम (IND vs SA) की नजर प्रोटियाज को हराकर डब्ल्यूटीसी 2025-27 के चक्र में मजबूत बढ़त बनाने पर होगी। लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच पूरा होगा, या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। जानें क्या रहने वाला है पांचों दिन के मौसम का हाल?
IND vs SA: क्या बारिश बनेगी विलेन
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में काफी लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है, ऐसे में प्रशंसक चाहेंगे कि मौसम की मार इस मैच में न देखने को मिले। तो बता दें कि, मैच के दौरान बारिश आने की कोई संभावना नहीं है।

14 से लेकर 18 तारीख तक आसमान साफ रहने वाले हैं और ऐसे में प्रशंसक मैच का आनंद स्टेडियम में बैठकर आसानी से ले सकते हैं। 14 तारीख को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि 18 तारीख से तापमान इसी तरह से बना रहने वाला है।
गिल से होगी खास उम्मीद
बारिश नहीं होने से फैंस काफी खुश हैं, लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट काफी बड़े अंतर से जीते। दरअसल, जब आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज खेली थी, उसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।
वहीं, हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल की कप्तानी में भारत (IND vs SA) ने श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया था। हालांकि, गिल एंड कंपनी को आईसीसी टेस्ट विश्व चैंपियनशिप विजेता दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिल सकती है।
यहां पर देखें दोनों टीमें
भारतीय टेस्ट टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, विआन मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वैरेन।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर