IND vs SA 1st Test, Pitch report: पिच किसे करेगी मदद, इन खिलाड़ियों के लिए काल होगा ईडन-गार्डन का विकेट

Published - 13 Nov 2025, 12:24 PM | Updated - 13 Nov 2025, 12:25 PM

IND vs SA

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाना है। इस पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम जमकर तैयारी करती नजर आ रही है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पिच किस तरह की रहेगी, यह पिच स्पिनर्स या फिर तेज गेंदबाज किसको मदद करती हुई दिखाई दे सकती है हम आपको इस रिपोर्ट में जानकारी देने जा रहे हैं।

IND vs SA 1st Test, Pitch report: कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, क्योंकि सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम की चुनौती है जो की आसान नहीं होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक ऐसी पिच देने की तैयारी में है जहां पर सीमर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती हुई दिखाई दे सकती है। यह पिच रैंक टर्नर शायद ना हो।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test, Weather report: मैच होगा पूरा या बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन के मौसम का हाल

नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अगर कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच की बात की जाए तो कोलकाता की पिच को हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिहाज से बेहतर माना जाता है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरीके से आता है और यहां पर बड़े रन भी देखने मिलते हैं। गेंदबाजों के लिए भी इस पिच पर काफी कुछ रहता है, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद देखने मिलती है।

पुरानी गेंद से स्पिनर्स का रोल रहेगा अहम

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा है और गेंद पुरानी होगी, स्पिनर्स का रोल इस पिच पर काफी अहम हो सकता है। यहां पर गेंद भी अच्छी खासी टर्न होती हुई दिखाई दे सकती है। ऐसे में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का रोल इस पिच पर काफी फायदेमंद भारतीय टीम के लिए साबित हो सकता है।

इस पिच पर चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स काफी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं और बल्लेबाजों के लिए काल भी बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। खासतौर पर रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर खतरनाक साबित हो सकते हैं जो थोड़ा तेज फेंकते हैं। वाशिंगटन सुंदर भी इस पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह गेंद को थोड़ा धीमे फेंकते हैं, और इस पिच पर धीमी गेंदबाजी करने वाले स्पिनर्स भी बल्लेबाजों के ऊपर हावी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे पहले गंभीर-गिल ने आपसी सहमती से तैयार की भारत की खूंखार प्लेइंग इलेवन, 3 विकेटकीपर्स को जगह

Tagged:

indian cricket team south africa cricket team IND VS SA Eden gardens pitch report cricket news

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाएगा।

भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास है।