IND vs SA: टॉस जीतकर धवन ने चुनी गेंदबाजी, गायकवाड़ को मिला डेब्यू, तो इस खिलाड़ी को फिर किया नज़रअंदाज
Published - 06 Oct 2022, 10:14 AM

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. बारिश के चलते इस मुकाबले को आधे घंटे के लिए आगे बढ़ाया गया है. पहले जहां ये मैच 1:30 बजे शुरू होने वाला था. वहीं अब इसका आगाज 2 बजे से होने जा रहा है. लेकिन, इस रोमांचक मैच की शुरूआत से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस संपन्न किया जा चुका है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरे थे. जिनकी मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो शिखर धवन/टेम्बा बावूमा के पक्ष में गिरा. टॉस जीतने के बाद भारत (IND vs SA) के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस जीतकर भारत ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
🚨 Team News 🚨@Ruutu1331 to make his ODI debut. 👍
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Here is #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvSA ODI 🔽 pic.twitter.com/otnX6dauyt
तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. इस श्रृंखला में पूरी तरह से टीम बदली हुई है. क्योंकि मुख्य टीम ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो चुकी है.
ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) की कप्तानी बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शिखर धवन को कप्तानी सौंपी हैं. वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी का जिम्मा दिया है. फिलहाल पहले मुकाबले के लिए टॉस (IND vs SA) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पहले ODI के लिए ऐसी है दोनों टीमों (IND vs SA) की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, रूतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी.
Tagged:
Temba Bavuma shikhar dhawan IND vs SA 1st ODI 2022 IND vs SA ODI Series 2022 IND vs SA 1st ODI