भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का बीती रात 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला गया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत मिली. इस जीत के साथ ही सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम ने 0-1 से बढ़त बना ली है. तो आइये नज़र डालते है IND vs SA पहले वनडे मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर..
1. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये पहले मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेली है. यह उनका भारत के खिलाफ़ पहला अर्धशतक है. क्लासेन ने 65 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन का स्कोर बनाया है.
2. भारत की तरफ से शुभमन गिल भले ही मैच में कमाल ना कर पाएँ हो लेकिन उन्होंने सबसे तेज़ 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. युवा खिलाड़ी ने 500 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 10 पारियाँ ली है जबकि दूसरे नंबर पर अब नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आता है जिन्होंने 11 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.
3. तबरेज़ शम्सी ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए है. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी.
4. रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू (IND vs SA) किया. डेब्यू मैच में धीमी पारी खेलने के लिए उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. डेब्यू मैच में सिर्फ 19 रनों पर आउट होने वाले रुतुराज तीसरे खिलाडी है.
5. रुतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ स्टंप आउट हुए है. ऐसे में वो अपने डेब्यू मैच पर ही स्टंप आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गये है.
6. भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ही सस्ते में अपना विकेट गवाँ कर क्लीन बोल्ड हो गये थे. ऐसे में यह पहला मौका है जब भारत के दोनों खिलाड़ी पांच रन से कम के स्कोर पर बोल्ड हुए हो.
7. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से अर्धशतक जमाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 37 गेंदों में 50 रन बनाये. अय्यर 28 पारियों में 40 से ज्यादा का औसत और 90 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट बरकरार रखने में सफल हुए है. धोनी, धवन और केदार जाधव के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज़ है.
8. संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर 86* दर्ज किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 54 रन था जो इस साल त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.
9. संजू सैमसन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारे हुए मैच में चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मैच में 63 गेंदों में 86 रन की बड़ी पारी खेली थी.
10. 86 रन की पारी भले ही भारत को जीत ना दिलवा पायी हो लेकिन संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया दूसरा बेस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
11. रवि बिश्नोई वनडे के डेब्यू मैच में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रवि ने 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.62 की इकॉनमी से 69 रन खर्च किए और 1 ही विकेट हासिल किया.
ऐसा रहा IND vs SA मुकाबला
बता दें कि इस मैच (IND vs SA) में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. लेकिन कमजोर शुरुआत की वजह से टीम को 9 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.