IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए हुए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 35 वर्षीय कप्तान 30 साल का उपकप्तान
Published - 27 Oct 2025, 02:30 PM | Updated - 27 Oct 2025, 02:32 PM
Table of Contents
IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम के ऐलान के साथ 35 साल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया है तो 30 साल के खिलाड़ी को उप कप्तान की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि, आईसीसी टेस्ट विश्व चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीका (IND vs SA) पहली बार भारत का दौरा करने वाली है, जिसके चलते यह टेस्ट सीरीज काफी धमाकेदार और मजेदार होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि चयनकर्ताओं ने किन 15 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
IND vs SA: 35 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने प्रोटियाज टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 35 साल के टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला (IND vs SA) के लिए कप्तान नियुक्त किया है। टेम्बा पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
दरअसल, सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते समय प्रोटियाज कप्तान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब की रक्षा के शुरुआती मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
हालांकि, अब टेम्बा लाल गेंद के खेल में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को उप कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Temba Bavuma has returned from a calf strain to lead South Africa's challenge in India 💪
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 27, 2025
Can this squad challenge the hosts in the two Tests at Kolkata and Guwahati? #INDvSA pic.twitter.com/DY8WyG9TOo
पाकिस्तान से सीरीज खेलकर आ रही है साउथ अफ्रीका
भारत (IND vs SA) को चुनौती देने से पहले साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसका परिणाम 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। इस सीरीज में अफ्रीकी टीम की कप्तानी टेम्बा की गैरमौजूदगी में एडन मार्करम संभाल रहे थे, लेकिन पहले मैच में ही उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद दूसरे मैच में प्रोटियाज ने शानदार वापसी करते हुए श्रृंखला को एक-एक की बराबरी पर समाप्त कर दिया। अब टेम्बा एंड कंपनी का लक्ष्य भारत (IND vs SA) को भारत में हराकर आईसीसी टेस्ट विश्व चैंपियनशिप की अंक तालिका में बढ़त बनाना होगा, लेकिन मेहमानों को मेजबानों से कड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर ग्रीन पिच होने की पूरी संभावना है, ताकि भारतीय टीम प्रोटियाज दल को चौंका सके।
वहीं, दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, यह पहला मौका होगा, जब बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, क्योंकि इससे पहले यहां पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यांसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर