IND vs SA: T20 में मिली हार का बदला ODI में लेगी दक्षिण अफ्रीका?, टेंबा बवूमा इस प्लेइंग-XI के साथ भर सकते हैं जीत का दम
Published - 05 Oct 2022, 12:14 PM

Table of Contents
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से बाज़ी मार ली. वहीं अब बारी है एकदिवसीय श्रृंखला की. जी हां, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब 3 मैचों की ही वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी. जिसका आगाज़ 6 अक्टूबर गुरुवार से होने जा रहा है. ऐसे में दोनों टीमें पहले वनडे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. तो आइये जानते हैं कि गुरुवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले (IND vs SA) में साउथ अफ्रीका किस प्लेइंग 11 के साथ भारत को टक्कर देने के लिए उतर सकता है.
IND vs SA: SA Predicted Playing 11
1) टेम्बा बवूमा और क्विंटन डी कॉक करेंगे पारी का आगाज़
साउथ अफ्रीका के लिए पहले वनडे मुकाबले (IND vs SA) में कप्तान टेम्बा बवूमा और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. टेम्बा दोनों खिलाड़ी मिलकर टीम, को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. वहीं दोनों का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी कमाल का है. जोकि भारतीय गेंदबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान कर सकती है.
हालांकि बवूमा का बल्ला टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा. लेकिन वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम उन्हें बिल्कुल भी हलके में नहीं आकना चाहेगी. क्योंकि वनडे में बावुमा के पास पिच पर सेट होने का समय होगा, और अगर वह एक बार सेट हो गए तो भारतीय टीम के गेंदबाज़ों के नाक में दम कर सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की बात करें तो वह इस समय अच्छी लय में हैं. उनका बल्ला अक्सर भारत के खिलाफ जमकर बोलता है. जोकि हमे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच T20I सीरीज़ में भी देखने को मिला. डी कॉक ने दूसरे और तीसरे T20I में गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार 2 अर्धशतक जड़े हैं. ऐसे में यह ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम के गेंदबाज़ों की मुश्किलें बड़ा सकती है.
2) मलान, मारक्रम और मिलर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर की कमान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले (IND vs SA) में युवा घातक बल्लेबाज़ यानेमन मलान तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. मलान एक बहुत ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं. साथ ही उनका वनडे में अब तक ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है. मलान ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं.
जिसमें उन्होंने 57.5 के शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 748 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. ऐसे में यानेमन मलान भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में साउथ अफ्रीका के लिए एडन मारक्रम और डेविड मिलर में भी अहम योगदान दे सकते हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ हुई T20I सीरीज़ में दोनों के बल्ले से रन देखने को मिले हैं.
वहीं मिलर ने तो श्रृंखला के दूसरे T20I में तूफानी शतक भी जड़ा था. इतना ही नहीं बल्कि मारक्रम और मिलर को हेनरिक क्लासेन भी मिडिल ऑर्डर में सपोर्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं. क्लासेन तेज़ गति से रन बनाने के लिए बखूबी जाने जाते हैं.
3) पहले वनडे में कुछ ऐसी दिख सकती है टीम की गेंदबाज़ी
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पहले वनडे (IND vs SA) में दक्षिण अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी को लीड करते हुए नज़र आएंगे. वहीं एनरिख नॉर्खिया और लुंगी एनगीडी उनका पूरा साथ देते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा वेन पार्नेल भी अपने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम इंडिया की मुश्किलें बड़ा सकते हैं.
वहीं स्पिन डिपार्टमेंट का मोर्चा केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी के कंधों पर होगा. दोनों ही गेंदबाज़ मिडिल ओवर में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इनकी जादुई गेंदों को समझना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को इनके खिलाफ हम थोड़ा संभलकर खेलते हुए देख सकते हैं.
IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी
Tagged:
indian cricket team south africa cricket team IND VS SA IND vs SA 1st ODI 2022 ind vs sa 2022 IND vs SA ODI Series 2022 South Africa Tour of India 2022