IND vs SA: आखिरी वनडे में क्या होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, KL Rahul की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shikar Dhawan Kl Rahul

IND vs SA: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे की सीरीज भी गंवा दी है. अब देखना यह होगा कि क्या केएल राहुल तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में ओपनिंग के लिए कोई फेरबदल करेंगे. क्योंकि तीसरा मुकाबला 23 तारीख को केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. जिसमें  भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के कई बदलाव देखने को मिल सकते है. ऐसे में केएल राहुल स्टैंडबॉय खिलाड़ियों को तीसरे मैच में खेलने का मौका दे सकते हैं.

शिखर और ऋतुराज कर सकते हैं ओपनिंग

Shikhar-Dhawan-and-Rituraj-Gaikwad

भारत वनडे सीरीज गवाने के साथ तीसरे और आखिरी मैच में प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकता है. क्योंकि पिछले दो मैचों से श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है. उन्हें टीम में शामिल करने का केएल राहुल का फैसला एकदम गलत साबित हुआ. श्रेयस अय्यर ने पहले मैच 17 रन बनाए. वहीं दूसरे वनडे  में भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरे पर इस युवा खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से काफी हताश किया है.

श्रेयस अय्यर की जगह तीसरे मैच में युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. जो काफी लंबे समय सेअपनी पारी का इंताजार कर रहे है. सीरीज हारने के बाद केएल राहुल शिखर और ऋतुराज से ओपनिंग करवा सकते है. अगर ऐसा हुआ तो ये बुरा विकल्प नहीं होगा. क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ CSK के लिए ओपनिंग करते हैं. जहां उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. ये दोनों बल्लेबाज भारत (India) के लिए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका ये खिलाड़ी तीसरे वनडे में करेंगे ऑपनिंग

Quinton-De-Kock and Janneman-Malan

साउथ अफ्रीका की टीम पूरे जोश के साथ मैच खेलने मैदान पर उतर रही है. उनका ये जोश टीम के खिलाड़ियों को काफी उत्साहित कर रहा है और करे भी क्यों ना. साउथ अफ्रीका ने पहले 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की. उसके बाद दूसरा वनडे मैच जीतकर 2-0 से ODI सीरीज पर कब्जा जमा लिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाए हुए है. भारतीय टीम को मैच में वापसी करने कतई भी मौका नहीं दे रहै हैं.

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा मुकाबला पार्ल में खेला गया. जिसमें अफ्रीकाई टीम ने 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली और सीरीज पर कबजा जमा लिया. जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक तीसरे मैच में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है, क्योंकि इन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी.  जन्नेमन मलान ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 91 रन की पारी खेली और क्विंटन डिकॉक ने 78 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका तीसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा. इस लिहास से इन दोनों की जोड़ी ऑपनिंग करती हुई नजर आ सकती हैं.

shikhar dhwan Ruturaj Gaikwad IND VS SA