भारत-पाक से पहले आपस में भिड़े इरफान पठान और वकार यूनिस, दोनों में हुई जमकर जुबानी जंग, जानिए पूरा मामला
Published - 21 Aug 2022, 02:32 PM

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होगा. यह मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट बाजार गरम है. लोगों ने एक दूसरे पर छिंटाकसी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस कहां पीछे रहने वाले थे.
हाल ही में शाहीन अफरीदी के टूर्नामेंट के शुरू होने से एक हफ्ते पहले चोटिल होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. हालांकि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis) का मानना है कि अफरीदी के एशिया कप में न होने से भारतीय टॉप ऑर्डर को राहत मिली होगी. वकार यूनिस की यही बात स्विंग के सरताज इरफान पठान (Irfan Pathan) को रास नहीं आई. जिसे लेकर उन्होंने यूनिस को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
IND vs PAK: वकार यूनिस को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब
एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के लोग काफी निराश हैं. अफरीदी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस अपना दर्द नहीं छिपा पाए. उन्होंने भी साधारण व्यक्ति के तरह रिएक्ट करते हुए कहा कि अफरीदी के एशिया कप में न होने से भारतीय टॉप ऑर्डर को राहत मिली होगी. उनकी इस प्रतिक्रिया पर पठान सहाब भड़क गए उन्होंने वकार यूनिस की भाषा में ही जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा,
"बुमराह और पटेल के ना होने से विपक्षी टीमों को राहत मिलेगी, यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं."
It’s a relief of other teams that Bumrah and Harshal aren’t playing this Asia cup!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2022
टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे अफरीदी
शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी. जिसकी वजह से वो एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस चोट से उबरने तक शाहीन अफरीदी को टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 घरेलू श्रृंखला से बाहर रहना पड़ेगा. पीसीबी बोर्ड ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा,
"नई स्कैन और रिपोर्ट के बाद पीसीबी चिकित्सा परामर्श समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा शाहीन शाह अफरीदी को 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है. इसका मतलब है कि शाहीन एसीसी टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू शृंखला से बाहर हो गये हैं".
Tagged:
Asia Cup 2022 PCB Irfan Pathan Shaheen Afridi ind vs pak 2022 Waqar Younis IRFAN PATHAN LATEST TWEETऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर