WTC फाइनल में भारत-पाक होंगे आमने-सामने? 15 साल पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया था आखिरी टेस्ट
Published - 16 Dec 2022, 12:49 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:40 AM

IND vs PAK: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) के चक्र का अंत जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है. वैसे -वैसे यह प्रतियोगिता और भी ज़्यादा रोमांचक होती जा रही है. किन दो टीमों के बीच ओवल में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा इसकी अब तक कोई स्पष्टता नहीं है.
हालांकि इस समय हर किसी के मन में सवाल है कि क्या भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हो सकती हैं? क्या हम 16 साल के बाद भारत-पाक के बीच में टेस्ट मैच होते हुए देख सकते हैं? जी हां भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आ सकते हैं. जिसके समीकरण कुछ इस प्रकार हैं.
IND vs PAK: भारत-पाक का हो सकता है फाइनल
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने एक दूसरे के साथ अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2007 में खेला था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच बिल्कुल भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला गया. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते ऐसा होना संभव है.
भारत को अगर डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे हुए शेष 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल करनी होगी. उन्हें बांग्लादेश के साथ चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दोनों मुकाबले जीतने होंगे. जबकि फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत को ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-1 या 3-0 से हराना होगा.
IND vs PAK: पाकिस्तान इस तरह फाइनल में कर सकता है प्रवेश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीज़न में ज़्यादा से ज़्यादा 54.76 परसेंट तक पहुंच सकता है. ऐसे में उन्हें अपने बचे हुए 3 के 3 टेस्ट मैचों में जीत प्राप्त करनी होगी. यानि अगर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का विनिंग पर्सेंटेज इससे कम होना चाहिए. जोकि इस समीकरण से संभव है.
1) साउथ अफ्रीका अपने शेष 5 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मैच जीतने में ही सफल हो पाए. जिससे उनका विनिंग पर्सेंटेज 53.33 तक ही पहुंच पाएगा.
2) ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए 7 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मैच ही जीते. जिससे उनका विनिंग पर्सेंटेज 52.63 प्रतिशत तक ही पहुंच पाएगा.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट होगा अंतिम मैच
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team WTC 2023 WTC World Test Championship 2021-23 world test championship PAK vs IND