IND vs PAK: 15 अक्टूबर नहीं, अब इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, BCCI ने अचानक वर्ल्ड कप शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI के आगे फिर PCB ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की ये बड़ी शर्त मानने को तैयार हुई पाकिस्तान टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कुछ समय पहले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की थी। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक टूर्नामेंट खेलने जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के शेड्यूल में बदलाव की खबरें आ रही हैं।  हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हाईवोल्टेज मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच की तारीख फिर से तय करने का अनुरोध किया है।

IND vs PAK: मैच पर री-शेड्यूल होने का खतरा

ind vs pak

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई खबर के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर री-शेड्यूल होने का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टूर्नामेंट कार्यक्रम के अनुसार ये मैच (IND vs PAK) 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इसी दिन से नवरात्रि के त्योहार का भी आगाज होगा। जिसकी वजह से सिक्योरिटी एजेंसी ने तारीख या वेन्यू में बदलाव करने की दरखास्त की है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

वेन्यू में होगा बदलाव!

ind vs pak

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के वेन्यू या तारीख में बदलाव करने का अनुरोध किया है। अधिकारी ने बताया,

"हम दूसरे ऑप्शन (वेन्यू के) तलाश रहे हैं, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के हाई प्रोफाइल मैच के लिए नवरात्रि जैसे दिन को टालना चाहिए। मैच के लिए हजारों फैंस अहमदाबाद ट्रैवल करेंगे, इस दिन नवरात्रि की वजह से भी शहर में बहुत भीड़ रहेगी।"

27 जुलाई को लिया जाएगा बड़ा फैसला

Jay Shah

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वीरवार यानी 27 जुलाई को एक बैठक बुलाई है। ये मीटिंग नई दिल्ली में होगी, जिसमें विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले सभी राज्य संघों के अधिकारी शामिल होंगे। दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई राज्य संघ के साथ सुरक्षा का मुद्दा उठाएगी। इस बैठक में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के वेन्यू या तारीख बदलने पर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही ये मुकाबला खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team IND vs PAK ICC World Cup 2023