रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तो पाकिस्तान ने कटाई नाक, IND vs PAK मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK - World Cup 2023 - All Stats and Records

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत ने एक और सुनहरा अध्याय इस राइवलरी में लिख दिया है। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदीयों की वर्ल्ड कप इतिहास में 8वीं बार भिड़ंत हुई और टीम इंडिया ने 8वीं बार ही पड़ोसियों को मात देकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जहां एक संयुक्त गेंदबाजी के प्रयास के चलते पाक टीम सिर्फ 191 रन ही बना पाई। जिसमें हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ 86 रन बना डाले। जिसके बूते भारत ने 7 विकेट शेष रहते सिर्फ 30.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और बने हैं, आइए उस पर एक नजर डालते हैं।

IND vs PAK मैच में बने कुल 13 रिकॉर्ड

ND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल ND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

1. भारत ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 8वीं बार मात दी, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना विजयरथ नहीं रुकने दिया।

2. रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट में 53वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

3. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इस मैच में उन्होंने कुल 6 छक्के लगाए

4. IND vs PAK: रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आए।

351 - शाहिद अफरीदी
331 - क्रिस गेल
300 - रोहित शर्मा*
270 - सनथ जयसूर्या
229 - एमएस धोनी
220 - इयोन मोर्गन

5. ICC के सफेद गेंद के टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

71- जहीर खान
59- रवि अश्विन
53 - रवीन्द्र जड़ेजा*
50 - हरभजन सिंह
47 - जवागल श्रीनाथ

6. IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 6वें नंबर पर आए।

publive-image Jasprit Bumrah

44 - जवागल श्रीनाथ
44- जहीर खान
31 - अनिल कुंबले
31-मोहम्मद शमी
28-कपिल देव
26-जसप्रीत बुमराह*
24-मनोज प्रभाकर

7. बाबर आजम आईसीसी मैचों में भारत के खिलाफ 2 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बने

Babar Azam

2 बार - बाबर आज़म*
1 बार - मिस्बाह उल हक
1 बार-आमेर सोहेल

8. 2019 के बाद से विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर आए

30 - मिशेल स्टार्क (5.35)
26 - जसप्रित बुमरा (4.18)*
24 - लॉकी फर्ग्यूसन (4.81)
22 - मैट हेनरी (4.94)
22 - मुस्तफिजुर रहमान (6.36)

9. IND vs PAK: आईसीसी टूर्नामेंट में सफेद गेंद वाले मैचों में एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हार्दिक पंड्या टॉप पर आए।

11 - हार्दिक पंड्या बनाम PAK*
11 - रवींद्र जड़ेजा बनाम वेस्टइंडीज
10 - हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड
10- आशीष नेहरा बनाम PAK

10. विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (T20I + वनडे)

10 - बाबर आजम*
09 - जावेद मियांदाद
09 - मिस्बाह उल हक

11. भारत ने एक टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया 

8-0 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
8-0 भारत बनाम पाकिस्तान*
6-0 वेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे
6-0 न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश

12. वनडे में सफल रनचेज करते हुए रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आए 

publive-image Rohit Sharma

5588 - विराट कोहली
5490 - सचिन तेंदुलकर
4200 - रोहित शर्मा *
4186 - रिकी पोंटिंग
3950 - जैक कैलिस

13. IND vs PAK: विश्व कप में सफल पीछा करते हुए रोहित शर्मा सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने 

6 - रोहित शर्मा
5- युवराज सिंह
5 - जैक कैलिस
5 - एडम गिलक्रिस्ट
4 - ग्रीनिज
4 - गूच
4 - सचिन तेंदुलकर
4- मार्टिन गुप्टिल
4- सनथ जयसूर्या
4 - ब्रेंडन मैकुलम
4 - स्कॉट स्टाइरिस

यह भी पढ़ें44 चौके-8 छक्के, बुमराह-कुलदीप ने नचाया, फिर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को रुलाया, भारत ने 8-0 का रिकॉर्ड बनाया