IND vs PAK: क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2023 काफी रोमांचित होने जा रहा है. क्योंकि इस अंत में एशिया कप और विश्व का आयोजन होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें हिस्सा लेंगी. जहां दोनों टीमों के बीच हर साल की तरह 2023 में हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे.
फैंस इन मैचों का बड़ी बेसब्री से इतजार कर रहे हैं कि उन्हें किसी भी तरह भारत और पाक के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल जाए. लेकिन हम आपको ऐसी खबर के बारे में बता रहे हैं. जिसे जानकर आप खुशी के मारे उछल जाएंगे. जी हां, भारत-पाकिस्तान के बीच 1 नहीं बल्कि 9 मुकाबले खेलेंगे जाएंगे. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कब-कब आमने सामने होनी यब दोनों टीमें?
IND vs PAK के बीच खेले जाएंगे 9 मुकाबले
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट के प्रति दिवानगी देखते ही बनती है. क्योंकि दोनों मुल्कों में क्रिकेट को सबसे देखा जाता है. इसका मुख्य कारण है कि दोनों मुल्कों का कल्चर और भाषा मिलती-झुलती है. जिसकी क्रिकेटर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर फैंस के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. इस बार फैंस का रोमांच काफी बढ़ने वाला है. क्योंकि इस साल एशिया कप और विश्व कप में दिल थाम देने वाले 1 नहीं 9 मैचिस देखने को मिल सकते हैं.
World Cup 2023 में 2 बार होगी आमने-सामने
भारत में इस साल विश्व कप खेाला जाना है. जिसके लिए पाकिस्तान को इंडिया का दौरा करना है. वर्ल्ड कप 2023 की उलती गिनती शुरू हो गई है. भारत और पाकिस्तान का 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा. राउन्ड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहे इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो एक बार ये दोनों टीमें आपस में खेल सकती हैं.
एशिया कप में IND vs PAK के बीच 2 बार होगी भिड़ंत
पाकिस्तान को इस साल एशिया कप 2023का मेजबानी करने मौका मिला है. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी श्रीलंका में खेलेगी. जिसका ICC जल्द ही क्लियर कर देगा. तो फैंस को बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. पहला मुक़बाल ग्रुप स्टेज में होगा वहीं दूसरा सुपर 4 में देखने को मिल सकता है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने सफल रहती है को तीसरा मुकाबला फाइनल में देखने को मिल सकती है.
इमर्जिंग एशिया कप औप एशियन गेमों में भी होगी टक्कर
एशियन गेम्स का भी आयोजन भी इस साल होना है जिसमें इस बार भारतीय क्रिकेट की टीम भी हिस्सा लेने जा रही है.जहां भी टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ 2 मुकाबले खेल सकती है. पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में तो वहीं दूसरा मुकाबला नॉकआउट स्टेज में देखने को मिल सकता है.
जबकि ACC द्वारा इमर्जिंग एशिया कप करवाने का भी फैसला लिया गया. जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. जहां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 मैच खेले जाएंगे. ऐसे कुल मिलकार दोनों टीमों के बीच 9 मैच देखने को मिल सकते हैं.
India Vs Pakistan games in upcoming months:
- Emerging Asia Cup.
- Asian Games.
- Asia Cup 2023 (minimum 2 matches).
- World Cup 2023.- A blockbuster 4 months ahead..! pic.twitter.com/B1Ev8tVgpl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2023