IND vs PAK, WEATHER REPORT: खिली रहेगी धूप या बारिश बनेगी विलेन? जानें 21 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम
Published - 20 Sep 2025, 05:38 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार कुमार यादव की कप्तानी में विजय रथ पर सवार है। लीग स्टेज पर टीम इंडिया यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है। अब सुपर-4 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच होने वाला है।
भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच में होने वाले इस मैच (IND vs PAK) में असली विलेन मौसम बन सकता है। 21 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में होने वाले मैच में धूप खिली रहेगी या फिर बारिश अपना करिश्मा दिखाएगी। क्या है मौसम की जानकारी? जानिए...
IND vs PAK: मैच में कैसा रहेगा मौसम
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 21 सितंबर को सुपर-4 का अहम मैच (IND vs PAK) खेला जाना है। इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है, ये सवाल सभी के जहन में है। बारिश की वजह से क्या मुकाबला पूरा होगा? या फिर उमस से खिलाड़ी परेशान रहेंगे, तो इसकी जानकारी सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि 21 सितंबर यानी कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच वाले दिन दुबई में मौसम साफ रहने वाला है। रविवार को बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं, जिसके चलते माना रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच बिना किसी रुकावट के पूरा खेला जाएगा।
हालांकि, खिलाड़ियों को भारी उमस का सामना करना पड़ सकता है। 21 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 31 डिग्री सेल्सियस होगा। साथ ही हल्की से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। यानी कि ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा रहने वाली है।
14 सिंतबर को भारतीय टीम को मिली थी जीत
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 14 सिंतबर को लीग स्टेज पर आमना-सामना हुआ था। जहां पर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, जिसके चलते वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।
कैसे हैं IND vs PAK के बीच हार-जीत के आंकड़े
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से 2023 साल के मध्य कुल 16 मैच वनडे मैच हुए हैं। जहां भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। साथ ही दो मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं, एशिया कप के टी20 फॉर्मेंट में टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है।
वहीं, दोनों फॉर्मेट में कुल 19 मुकाबलों में से 11 में टीम इंडिया को जीत हासिल की है। पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली है जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मैच में भी टीम इंडिया ने ही आसान जीत हासिल की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ।
Tagged:
indian cricket team team india IND vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK weather reportऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर