IND vs PAK, WEATHER REPORT: फाइनल मुकाबले के दिन खिली रहेगी धूप या बारिश डालेगी खलल? जानें 28 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम
Published - 26 Sep 2025, 04:57 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का नाम एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए फिक्स हो चुका है। सुपर-4 की दो सबसे दमदार टीमें 28 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी।
41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल मैच खेल रही हैं, ऐसे में टूर्नामेंट का मजा दोगुना हो चुका है। लेकिन, उससे पहले फैंस यह जानने के लिए काफी बेताब है कि कही बारिश इस हाई वोल्टेज मुकाबले का मजा कही किरकिरा ना कर दें तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि 28 सितंबर को खिली रहेगी धूप या बारिश डालेगी खलल?
IND vs PAK: क्या बारिश डालेगी खलल?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक एशिया कप के अधिकांश मुकाबले यहीं पर आयोजित किए गए हैं, और एक भी बार बारिश का कहर मैचों में देखने को नहीं मिला है। वहीं, फाइनल मैच के दौरान भी आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है, ऐसे में बारिश भारत-पाक मैच (IND vs PAK) का मजा किरकिरा नहीं करेगी।
हालांकि, बारिश नहीं, लेकिन गर्मी जरूर खिलाड़ियों और प्रशंसकों को थोड़ा परेशान कर सकती है। दरअसल, मैच वाले दिन दुबई का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है जो कि 40 से 42 डिग्री के करीब महसूस होने की उम्मीद है। साथ ही आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 42 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
खिलाड़ियों को गर्मी से रहना होगा बचकर
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में खिलाड़ियों को गर्मी के प्रकोप से बचकर रहना होगा। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में मई से सितंबर तक शहर में भीषण गर्मी पड़ती है और मौसम गर्म और शुष्क रहता है।
ऐसे में मैच के दौरान भी भीषण गर्मी पड़ सकती है, जिससे दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों (IND vs PAK) को बचकर रहने की सख्त जरूरत है। वहीं, मैदान पर मौजूद दर्शकों को भी गर्मी से बचने के लिए समय-समय पर पानी पीना अनिवार्य है ताकि वह गर्मी से भी बचे रहे और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का आनंद भी ले सके।
दूसरी पारी में आ सकती है ओस
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। पहली पारी में भीषण गर्मी रहने वाली है तो दूसरी पारी के दौरान ओस मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकती है। दरअसल, अब तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जितने भी मैच (IND vs PAK) खेले गए हैं, सब में ओस का प्रकोप देखने को मिला है। ऐसे में इस मैच में भी ओस मुख्य विलन की भूमिका में नजर आ सकती है।
भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
पाकिस्तान: फखर जमान, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, आगा सलमान (कप्तान), सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम, सईम अयूब, अबरार अहमद, हसन नवाज, सुफियान मुकीम
Tagged:
IND vs PAK india vs pakistan Weather report Asia Cup 2025 Finalऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर