IND vs PAK: वसीम जाफर ने पाक के खिलाफ चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग-XI, आवेश खान की जगह इस यॉर्कर किंग को दी टीम में जगह

Published - 27 Aug 2022, 05:41 PM

Wasim Jaffer Team India Playing 11 vs Pakistan: Asia Cup 2022

Wasim Jaffer: शनिवार 27 अगस्त यानि आज से एशिया कप 2022 का आरंभ होने वाला है. जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत एशिया की टॉप 6 टीमें हिस्सा लेंगी. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया और पाकिस्तान अपने एशिया कप के अभियान की आगाज़ 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ खेलकर करेंगी. इस महामुकाबले का आयोजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा. वहीं अब इस हाई वोलटेज मैच के लिए पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत की अपनी प्लेइंग 11 चुनी है.

Wasim Jaffer ने पाक के खिलाफ चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग 11

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एशिया कप में भारत-पाक के रोमांचक मुकाबले से पहले अपनी भारतीय प्लेइंग 11 चुनी है. जिसमें वह कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल की जोड़ी के साथ ही पारी का आगाज़ करवा रहे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जाफर ने विराट कोहली को चुना है.

इसके अलावा मध्य क्रम की बात करें तो वसीम ने मध्य क्रम की ज़िम्मेदारी के लिए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को चुना है. जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग 11 से ज़ाहिर किया है कि टीम में बल्लेबाज़ विकेटीपर के रूप में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से कोई एक खेलते हुए नज़र आएगा.

अर्शदीप को दिया आवेश खान के ऊपर मौका

Arshdeep Singh

पाकिस्तान के खिलाफ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने गेंदबाज़ी क्रम में भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को चुना है. वसीम ने युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ आवेश खान के ऊपर पाकिस्तान के खिलाफ यॉर्कर किंग अर्शदीप को मौका दिया है.

अर्शदीप ने लगातार आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी करने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. जिसके बाद इस युवा गेंदबाज़ को भारत की नीली जर्सी भी काफी ज़्यादा रास आई है. ऐसे में वसीम ने भी इनको अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है. वहीं जाफर ने यह भी कहा है कि अगर पंत टीम का हिस्सा होते हैं तो उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.

पाकिस्तान के खिलाफ वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग-XI

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Asia Cup 2022 wasim jaffer ind vs pak 2022