भारत-पाक फैंस की लगी लॉट्री, अब एक ही टीम से खेलेंगे विराट कोहली और बाबर आजम
Published - 20 Jun 2022, 05:46 AM

IND vs PAK की भिड़ंत देखने के लिए फैंस हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच के टिकट मिनटों में ही बिक गए थे। वहीं, अगर इन दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा होंगे तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।विराट कोहली और बाबर आजम के एक ही टीम का हिस्सा होने को लेकर बड़ी प्लानिंग की जा रही है।
IND vs PAK: विराट-बाबर आ सकते हैं एक ही टीम में खेलते नजर
दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एफ्रो-एशियन कप को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। यह टूर्नामेंट दो बार 2005 और 2007 में खेला गया था। अब एसीसी का यह टूर्नामेंट अगले साल टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकता है।
इस टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, न्यू टूर्नामेंट में विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते नजर नजर आ सकते हैं। पॉलिटिक्स मामलों के चलते दोनों टीमों ने कभी भी बायलेटरल सीरीज में एक दूसरे का आमना-सामना नहीं किया है।
Afro Asian Cup: इवेंट का आयोजन होगा बड़ा
फोर्ब्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी की अगले महीने बैठक होगी। इसमें एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह, अफ्रीकी क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष सुमोद दामोदर और एसीसी विकास समिति के अध्यक्ष महिंदा वल्लीपुरम के भाग लेने की संभावना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने बताया है कि
"हमें अभी तक दोनों बोर्ड से सहमति नहीं मिली है। लेकिन हम योजना बनाने में लगे हैं और इसे दोनों बोर्ड के सामने रखा जाएगा। पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों को एशियन इलेवन में शामिल किया जाना है। योजनाओं को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, हम प्रायोजन और प्रसारक के लिए बाजार में प्रवेश करेंगे। यह घटना बहुत बड़ी है। वास्तव में विशाल।"
बता दें कि एसीसी के कमर्शियल एंड इवेंट्स के प्रमुख प्रभाकरन थनराज ने कहा कि किसी भी बोर्ड के एफ्रो एशिया कप के प्रस्ताव के साथ आने की संभावना कम है, चाहे भारत हो या पाकिस्तान (IND vs PAK), उम्मीद अधिक है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर