ICC T20 WC 2021, IND Vs PAK: TOSS जीत कर PAKISTAN ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इस प्लेइंग XI के साथ उतरी दोनों टीमें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs PAK Toss Report T20 World cup 2021

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ICC T20 World Cup 2021 का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है. मैच से पहले विराट कोहली और बाबर आजम के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों का लंबे समय अंतराल के बाद आमना सामना हो रहा है. जिसे लेकर फैंस के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जहां भारत छठी बार अपने जीत को बरकरार रखने के लिए उतरेगा तो वहीं पाकिस्तान की टीम खाता खोलने के इरादे से उतरेगी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आज रोमांच अपने चरम पर देखने को मिलेगा.

दोनों टीमों के बीच आज देखने को मिलेगी करारी भिड़ंत

IND vs PAK Toss Report T20 WC 2021

दोनों टीमों ने काफी लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है. लेकिन, रिकॉर्ड के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस इतिहास को पलटने के इरादे से बाबर आजम विराट सेना के खिलाफ अपने इस मेगा इवेंट का आगाज करेंगे. T20 World Cup 2021 में अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है और पांचों बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है. पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड विश्व कप में भारत के खिलाफ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.

क्योंकि वह वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. लेकिन, बिना मैच खेले ही पाकिस्तान को हल्के में लेना भी भूल हो सकती है. क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में भी शामिल है. ऐसे में एक बात स्पष्ट है कि दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी शामिल हैं. इस इवेंट का आगाज दोनों ही कप्तान जीत के साथ ही करना चाहेंगे. लेकिन, जीत किसी एक ही टीम को मिलेगी.

Toss जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

IND vs PAK Toss Report T20 WC 2021 Playing XI

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरी थीं. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी में टॉस (Toss) के लिए सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष पाकिस्तान की ओर रहा. टॉस जीतकर कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs PAK T20 WC 2021 Playing XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021, IND vs PAK: महामुकाबले में बन सकते हैं ये 9 बड़े रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका

Virat Kohli babar azam IND vs PAK T20 World Cup 2021