T20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले के लिए हुई टिकटों की मारामारी, पलक झपकते ही बिक गए लाखों टिकट

Published - 14 Oct 2022, 01:28 PM

T20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले के लिए हुई टिकटों की मारामारी, पलक झपकते ही बिक गए लाखों टिकट

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है. 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर मुकाबले शुरू होने वाला है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है. रिश्तों में खटास के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के बाहर मुकाबले देखने को नहीं मिलते है और इसी के चलते वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस इतने ज्यादा उत्साहित है की चंद मिनटों में स्टेडियम की सभी सीटें फुल हो गयी. जी हाँ, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं.

10 मिनट से कम में बिके IND vs PAK मुकाबले के टिकट

IND vs PAK
IND vs PAK

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफ़ायर मुकाबलों के बाद सुपर 12 लीग के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए सिर्फ भारत और पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के सभी लोगो काफी उत्साहित रहेंगे. हाल ही में एशिया कप 2022 में भारत - पाक मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में टीम अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी. टी20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना 23 अक्टूबर को होगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच के 90,000 से अधिक टिकट महज 10 मिनट के अंदर ही बिक चुके हैं. अब केवल कुछ ही टिकट बचे हैं.

आईसीसी के वर्ल्ड कप चीफ ने दी अहम जानकारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप प्रमुख मिशेल एनराइट ने बताया कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच के सभी टिकट पहले ही बिक गए हैं जबकि इस टूर्नामेंट के अभी लगभग हर मैच के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध है. बता दें कि वर्ल्ड कप मुकाबले के टिकट को आप t20worldcup.com से बुक कर सकते हैं. पहले दौर और सुपर 12 के सभी मैचों के लिए बच्चों (2-16 वर्ष) के टिकट केवल 5 डॉलर और वयस्क टिकट 20 डॉलर में मिल रहे हैं.

आईसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेले जाने पुरुष टी20 विश्व कप को देखने के लिए प्रशंसकों ने 600,000 से ज्यादा टिकट खरीद लिए हैं. इसके अतिरिक्त 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला अगला मुकाबला भी हाउसफुल रहेगा. इस मैच के 90,000 से अधिक टिकट महज 10 मिनट के अंदर ही बिक गए थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेला जाएगा.

IND vs PAK मुकाबलें के लिए प्लेइंग 11

भारत का स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma T20 World Cup 2022 babar azam icc