Ind vs Pak: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है.भारत ने यह टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. वही पाकिस्तान की टीम भी श्रीलंका दौरे पर है, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. हालांकि, इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई, जिसमें भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टेस्ट मैच होने की संभावना है. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं
Ind vs Pak के बीच टेस्ट मैच का शेड्यूल
दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. हालाँकि, टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद, भारत को नए विश्व टेस्ट चैंपियन 2023-25 चक्र में हार का सामना करना पड़ा है. 2 मैच खेलकर भारत दूसरे नंबर पर है. दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के कारण उन्हें सिर्फ 4 अंक ही मिल सके और 2 मैचों के बाद टीम इंडिया के 16 अंक हैं. ऐसे में टीम का अंक प्रतिशत 100 से घटकर 66.67 प्रतिशत पर आ गया, जिसके कारण उसे अपना पहला स्थान खोना पड़ा और दूसरे नंबर पर पहुंच गयी. पहले स्थान पर पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीम आ गई है.
दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर
हालाँकि, पाकिस्तान को 2023-25 चक्र में नया विश्व टेस्ट चैंपियन होने का फायदा है। पाकिस्तान की टीम टॉप पर आ गई है. फिलहाल पाकिस्तान की टीम WTC 2023-25 की प्वाइंट टेबल में 100 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीता था. इसका फायदा अब उन्हें मिला है. ऐसे में WTC 2023-25 के नए चक्र में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) नंबर एक और दूसरे नंबर पर हैं.
Just imagine if this World Test Championship table remains the same till the end of this cycle in 2025, we may actually see an India vs Pakistan final. This is what the ICC wants too, and will probably be the biggest clash in Test history till date.
- Shaheen Afridi vs Virat…
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 25, 2023
ऐसे देखा जा सकता है Ind vs Pak टेस्ट मैच
ऐसे में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के फैंस का मानना है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं तो फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो हमें कई सालों बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2007 में हुआ था. बेंगलुरु के मैदान पर यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में अगर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कई खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. यानी 16 साल बाद ये मौका आ सकता है जब दोनों देशों का आमना-सामना इस फॉर्मेट में हो सकता है.