पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, शमी-अक्षर समेत ये 3 खतरनाक खिलाड़ी हुए बाहर, तो इन्हें मिला मौका 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ind vs pak team india possible playing xi against pakistan in asia cup 2023 match

Team India: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. इंतजार 2 सितंबर को होने वाले टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच का है जो चिर प्रतिद्विंदी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. इस मैच का इंतजार सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ही नहीं कर रहे हैं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं क्योंकि जो रोमांच भारत और पाकिस्तान के मैच में है वो शायद किसी भी दूसरी टीमों के बीच देखने को नहीं मिलता है.

पहले मैच में नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन का टेलर दिखा दिया है कि वे कितनी मजबूत तैयारी के साथ आए हैं. अब बारी टीम इंडिया (Team India) की है जो अभी तक बड़े खिलाड़ियों की इंजरी से ही परेशान है. बहरहाल, मैच की तारीख आ चुकी है और टीम इंडिया को अपने उपलब्ध श्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा. आईए देखते हैं कौन हो सकते हैं वो 11 खिलाड़ी.

ओपनिंग और कोहली के बल्लेबाजी क्रम में दिख सकता है ये बदलाव

Rohit Sharma-Shubman Gill Rohit Sharma-Shubman Gill

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) ओपनिंग स्लॉट से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे. विराट कोहली के पोजीशन को लेकर भी काफी चर्चा चली थी कि शायद उन्हें तीन की जगह चौथे नंबर पर भेजा जाए लेकिन ऐसा शायद नहीं होगा और किंग कोहली अपने पसंदीदा तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाजी करेंगे.

मध्यक्रम पर होंगी निगाहे

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं और पूरी संभावना है कि वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. पांचवें नंबर पर ईशान किशन को भेजा जा सकता है. के एल राहुल के शुरुआती दो  मैचों से बाहर होने के बाद उनके लिए प्लेइंग XI का रास्ता साफ हो गया है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है. सातवें और आठवें नंबर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा आ सकते हैं.

इन तीन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस हाईवोल्टेज ड्रामे में टीम इंडिया (Team India) अपने प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रुप में दो तेज गेंदबाज और कुलदीप यादव के रुप में एकमात्र स्पिनर को चुन सकती है.  हालांकि इस प्लेइंग XI के साथ भारत के पास छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं होगा. लेकिन रोहित शर्मा संभवत: 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज वाले समीकरण के साथ ही उतर सकते हैं ताकि उनकी बल्लेबाजी मजबूत रहे. इस समीकरण के आधार पर भारत के पास नंबर 8 तक बल्लेबाजी होगी.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- ‘ऑस्ट्रेलिया ही भारत को धूल चटाएगी…’, वर्ल्ड कप से पहले घमंड में आया ये दिग्गज, टीम इंडिया के खिलाफ जमकर उगला जहर

team india Rohit Sharma Mohammed Shami kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK