IND vs PAK: एशिया कप 2022 में आज यानि 4 सितंबर की रात को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 स्टेज का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। पिछले हफ्ते की तरह एक बार फिर दोनों पड़ोसी मुल्कों की क्रिकेट टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ रही थी। मुकाबले की शुरुआत से पहले बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 181 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की विस्फोटक शुरुआत
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के द्वारा दिए गए पहले बल्लेबाजी के न्योते को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बखूबी कुबूल किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया, नसीम शाह के पहले ही ओवर में रोहित ने 2 छक्के मारने के साथ ही पाकिस्तान के खेमे में खौफ पैदा कर दिया।
इसके बाद जो गेंदबाज आया उसकी पावरप्ले में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। सिर्फ 5 ओवर के भीतर ही टीम इंडिया ने 54 रन जड़ डाले थे, लेकिन 6वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय कप्तान आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी 20 गेंदों में 28 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि 7वें ओवर में वे भी चलते बने।
IND vs PAK: विराट कोहली ने विंटेज अंदाज में जड़ी फिफ्टी
बैक टू बैक रोहित और राहुल का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता ही जा रहा था। इस मौके पर विराट कोहली ने पारी को संभालना शुरू किया, लगातार पाकिस्तानी गेंदबाज इस दौरान दबाव बढ़ाते चले जा रहे थे। वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का बिना कुछ कमाल किये क्रमश: 13 और 14 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन एक छोर पर विराट कोहली अपना फॉर्म हासिल कर चुके थे।
उन्होंने पाकिस्तान (IND vs PAK) के एक-एक गेंदबाज को रिमांड पर लेना शुरू किया और अपने विंटेज अवतार की झलक दिखाई। कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए, अंत में उनका साथ दीपक हुड्डा ने निभाया। जिसके चलते भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान की जुझारू पारी ने पाकिस्तान को दिलाई जीत
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 3 ओवर में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन बाबर और रिजवान टस से मस नहीं हुए। ऐसे में चौथे ओवर में रोहित ने पैंतरा खेलते हुए रवि बिश्नोई को अटैक में लगाया और उन्होंने चौथी गेंद पर बाबर को कैच आउट करवा दिया। कप्तान की विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी की आधी ताकत खत्म हो गई थी।
फखर जमान भी महज 15 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद टीम इंडिया मैच में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही थी। लेकिन एक छोर पर मोहम्मद रिजवान टिके हुए थे और नंबर-4 पर उनका साथ निभाने के लिए मोहम्मद नवाज आए। दोनों ही बल्लेबाजो ने समझ बूझ से भारतीय गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दिया। रिजवान और नवाज के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। लेकिन फिर 17वें ओवर में हार्दिक ने रिजवान को चलता कर दिया, जिसके चलते मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। जिसमें पाकिस्तान को 7 रन बनाने की दरकार थी और आसिफ अली और खुशदिल शाह ने अपनी टीम को जीत दिलाई।