IND vs PAK, STATS PREVIEW: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया रच देगी इतिहास, मुकाबले में बनने जा रहे ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स
Published - 20 Sep 2025, 05:41 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में फिर एक बार आमना-सामना होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया सुपर-4 के पहले मैच में 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबला खेलेगी। इससे पहले 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रीन आर्मी का सामना मैन इन ब्लू (IND vs PAK) से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी।
जबकि इस बार भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि लीग चरण में भारतीय टीम अजेय रही थी। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के पास एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 बड़े रिकॉड्स बनाने का शानदार मौका होगा। चलिए आपको बताते हैं उन 8 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो टीम इंडिया इस मैच में बना सकती है।
IND vs PAK: 21 सितंबर को होगी भारत-पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2025 में दूसरी बार और इस साल तीसरी बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होने वाली है। जबकि, इससे पहले दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेले गए थे। वहीं, सुपर-फॉर की मेजबानी भी दुबई स्टेडियम को सौंपी गई है, जहां भारी संख्या में प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पहुंच सकती है।
इससे पहले इसी मैदान पर टीम इंडिया ने गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान (IND vs PAK) को सात विकेट के बड़े अंतर से हराया था।
बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स
1. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। दअसल, सूर्या के पास भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का शानदार मौका होगा। सूर्या अभी तक टी20आई में 148 सिक्स लगा चुके हैं और 150 छक्के लगाने से वह मात्र 2 सिक्स दूर हैं।
2. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच बनने की सूची में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। दोनो ने भी तक 16-16 बार इस उपलब्धि को हासिल किया है, लेकिन अगर सूर्या पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतने में सफल होते हैं तो फिर वह इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान को पछाड़ देंगे।
3. पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब अभी तक एशिया कप 2025 में अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। ओमान, भारत और यूएई के खिलाफ सैम अयूब जीरो पर आउट हुए हैं। जबकि वह अगर भारत के खिलाफ भी शून्य पर आउट होते हैं फिर वह टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
4. पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के सभी मैचों पर 0 पर आउट हुए। अगर भारत के खिलाफ भी उनका यही हाल रहा तो एशिया कप T20आई में वह सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान (IND vs PAK) के अब्दुल्लाह शफीक, हांगकांग के अनस खान और टर्की के जफर दरमाज के नाम दर्ज है। जबकि वह अगर वह भारत के खिलाफ मैच में गोल्डन डक का शिकार होते हैं उनका नाम भी इस शर्मनाक सूची में शामिल हो जाएगा।
5. एशिया कप के टी20 एडिशन में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 14 विकेट झटके हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या 13 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
वहीं, अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ दो या उससे अधिक विकेट लेते हैं तो फिर इस सूची में शीर्ष स्थान पर हार्दिक का नाम पहुंच जाएगा। जबकि राशिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट होना पड़ेगा।
6. एशिया कप के टी20 में पाकिस्तान (IND vs PAK) की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप के टी20 प्रारूप में 114 रन बनाए हैं, लेकिन फखर जमान 73 रन बनाते ही मोहम्मद रिजवान के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे।
7. एशिया कप T20 में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल का रिकॉर्ड यूएई के जुनैद सिद्दीकी और भारत के भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। इन दोनों ने दो-दो बार ऐसा किया है। कुलदीप यादव के पास पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करके इनकी बराबरी करने का मौका होगा।
8. एशिया कप के टी20 में सबसे अधिक बाद 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के जुनैद सिद्दीकी और भारत के भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। इन दोनों ने दो-दो बार यह कारनामा किया है। जबकि कुलदीप यादव अगर पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ चार या उससे अधिक विकेट लेते हैं तो फिर इस सूची में उनका नाम भी जुड़ जाएगा।
मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कुलदीप!
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, कुलदीप यादव अब तक पाकिस्तान (IND vs PAK) के 11 बल्लेबाजों को चलता कर चुके हैं।
ऐसे में अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंजा खोलने में सफल होते हैं तो वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे, जो काफी कुलदीप के लिए काफी खास उपलब्धि होगी।
Tagged:
IND vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 STATS PREVIEWऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर