IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में कल यानि रविवार को अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ंत करने वाली हैं। ये दूसरा मौका होगा जब इस साल के एशिया कप में दोनों पड़ोसी मुल्कों का आमना-सामना होने वाला है। इससे पहले हुए मैच में भारत ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी।
लेकिन अब सुपर-4 की इस जंग में विजेता कौन होगा ये कहना मुश्किल है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले में अपना सब कुछ झोंकते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को T20I में पाकिस्तान को 9वीं बार हराने का मौका
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अबतक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की तो अबतक इन दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है, जिसमें से टीम इंडिया ने 8 बार जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान के पक्ष में नतीजा सिर्फ 2 बार गया है। पिछले रविवार को भी भारतीय टीम ने 5 विकेटों से जीत हासिल की रही, ऐसे में अबकी बार भी भारत का पलड़ा ही भारी नजर आने की संभावना है। जाहिर तौर पर टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 9वीं बार धूल चटा सकती है।
विराट कोहली पूरा कर सकते है छक्कों का शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब अपनी पुरानी लय में लौटते हुए नजर आ रहे हैं, हांग-कांग के खिलाफ उनके बल्ले से लंबे अरसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक निकला था। अब अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 छक्के जड़ देते हैं तो उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के हो जाएंगे।
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पुरुष क्रिकेट में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। पिछले मैच में ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के दिग्गज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा था। लेकिन अब अगर रोहित पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 12 रन और बना लेते हैं तो वे टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड फिलहाल न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स के नाम है, उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 3531 रन दर्ज है।
सूर्यकुमार यादव के नाम होगा अनोखा रिकॉर्ड
धाकड़ भारतीय खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट में अपनी बादशाहत कायम करने वाले सूर्यकुमार यादव भी पकिस्तान के खिलाफ 2 नायाब रिकॉर्ड बना सकते हैं। सबसे पहले तो वे 19 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ सिर्फ 1 छक्का जड़कर वे एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड पर अभी रोहित शर्मा का कब्जा है जिन्होंने साल 2018 में 31 सिक्स जमाए थे।
युजवेन्द्र चहल ऐसा करने वाले बन सकते हैं 22वें भारतीय
स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर है, चहल तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए 197 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर वे पाकिस्तान (IND vs PAK) के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भेजते है तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले 22वें खिलाड़ी बन जाएंगे।