विराट-राहुल ने बल्ले से जमाया रंग, फिर कुलदीप ने फिरकी से किया तंग, IND vs PAK मैच में बने कुल 32 रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट-राहुल ने बल्ले से जमाया रंग, फिर कुलदीप ने फिरकी से किया तंग, IND vs PAK मैच में बने कुल 32 रिकॉर्ड

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला आखिरकार एक लंबे इंतेजार के बाद अपने नतीजे तक पहुंचा। जिसमें टीम इंडिया ने पाक को 228रनों से करारी शिकस्त थमाई, बारिश के बार-बार खलल के चलते इस मैच ने फैंस को कभी नहीं भूलने वाला रोमांच तो दिया ही है साथ ही चिर प्रतिद्वंदीयों के खिलाफ भारत की धाकड़ बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों विश्व की सबसे बेहतरीन बैटिंग टीम कहा जाता है।

भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल ने पाक गेंदबाजी की जमकर रिमांड ली, जिसके चलते टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 128 रन ही बना पाया। आइए जानते हैं इस महामुकाबले में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने या टूटे हैं।

IND vs PAK मैच में बने कुल 32 रिकॉर्ड

Fakhar Zaman was castled by Kuldeep Yadav, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर की 50वीं वनडे फिफ्टी जड़ी

2. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की 8वीं फिफ्टी जड़ी

3. रोहित शर्मा ने 6 बार पाकिस्तान के खिलाफ 50 का आंकड़ा पार किया।

6 बार बनाम पाकिस्तान *
5 बार बाकी टीमों के खिलाफ

4. रोहित शर्मा एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने 

Shadab khan Took Rohit Sharma wicket

12 - कुमार संगकारा
11 - रोहित शर्मा*
9 - सचिन तेंदुलकर
9 - सनथ जयसूर्या
8 - विराट कोहली

5. केएल राहुल ने वनडे करियर में 2000 रन पूरे किए, उन्होंने ये कारनामा 53 पारियों में किया।

6. विराट कोहली ने साल 2023 में 1000 इंटरनेशनल रन पूरे किए

7. विराट कोहली ने अपने करियर में 67वीं बार 50 का आंकड़ा पार किया।

8. विराट कोहली ने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा, उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली।

9. विराट कोहली ने कोलंबो के मैदान पर लगातार चौथी फिफ्टी जमाई

10. वनडे में सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर:

1. सचिन तेंदुलकर - 145
2. कुमार संगकारा - 118
3. विराट कोहली - 112

11. विराट कोहली ने इस मैच में नंबर-3 पर खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए।

12. विराट कोहली एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने अबतक 5 शतक जड़े हैं।

13. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए।

14. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 13000 रनों का आंकड़ा हासिल किया।

Virat Kohli

15. पिछली 2 बार जब नंबर 3 और नंबर 4 ने वनडे में भारत के लिए शतक बनाए:

- विराट कोहली और गौतम गंभीर बनाम श्रीलंका, 2009.

- विराट कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, 2023।

यह भी पढ़ें - “तेल लगा के डाबर का, नाम मिटा दिया बाबर का”, हार्दिक ने बाबर को 10 रन पर भेजा पवेलियन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

16. विराट कोहली-केएल राहुल के नाम एशिया कप इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

- तीसरे विकेट के लिए 233* रन।

17. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर:

भारत - 356/2, कोहली सर्वाधिक स्कोर 122*।

भारत- 356/9, धोनी का सर्वाधिक स्कोर 148।

18. वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक:

सचिन तेंदुलकर- 49
विराट कोहली- 47*
रोहित शर्मा- 30
रिकी पॉइंटिंग - 30

19. वनडे में सबसे तेज 47 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली - 267 पारियां*

सचिन तेंदुलकर - 435 पारियां

20. 77 अंतरराष्ट्रीय शतकों के लिए ली गई सबसे कम पारियां:

विराट कोहली- 561*.

सचिन तेंदुलकर - 594.

21. भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर जमाया (356/2)

22. वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज

17 - विराट कोहली*
15 - सचिन तेंदुलकर
12- एबी डिविलियर्स

23. भारतीय टीम ने वनडे में 35वीं बार 350 का आंकड़ा पार किया

35 - भारत*
28 - दक्षिण अफ़्रीका
24 - ऑस्ट्रेलिया
21 - इंग्लैंड
15 - न्यूज़ीलैंड

24. केएल राहुल ने वनडे करियर मीन 6वां शतक लगाया

25. किसी वेन्यू पर कोहली द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक

कोलंबो में 4 शतक*
मीरपुर में 4 शतक
त्रिनिदाद में 3 शताब्दियाँ
विशाखापत्तनम में 3 शतक

26. विराट कोहली एशिया कप इतिहास में एक टीम के खिलाफ 3 POTM पुरस्कार जीतने वाले पहले बल्लेबाज बन गए , उन्होंने 3 बनाम पाकिस्तान जीते हैं।

27. विराट कोहली ने 39वीं बार मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया। 

28. जीते गए मैचों में सर्वाधिक शतक

55 - रिकी पोंटिंग

53 - विराट कोहली*
53 - सचिन तेंदुलकर
40- हाशिम अमला
37- एबी डिविलियर्स
37- के संगकारा
36 - रोहित शर्मा

29. भारत ने पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े मार्जिन से मात दी। (228 रन)

30. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया, उन्होंने इस मैच में अपने स्पेल के 8 ओवर के भीतर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

30. भारतीय स्पिनरों द्वारा वनडे में सर्वाधिक 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

No description available.

10 - कुंबले
8-कुलदीप*
8-जडेजा
7- चहल
6 - सचिन

31. कुलदीप यादव साल 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

32. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

9- सौरव गांगुली
9 - सचिन तेंदुलकर
7-विराट कोहली*
5 - एमएस धोनी

यह भी पढ़ें“रोहित OUT है DRS ले ले”, विराट कोहली ने रोहित शर्मा पर चलाया हुक्म, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, VIDEO वायरल

Virat Kohli kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK IND vs PAK 2023