VIDEO: ससुर से भी 2 कदम आगे दामाद, शुभमन ने सचिन से भी तगड़ी स्ट्रेट ड्राइव खेलकर निकाली शाहीन की हेकड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: ससुर से भी 2 कदम आगे दामाद, Shubman Gill ने सचिन से भी तगड़ी स्ट्रेट ड्राइव खेलकर निकाली शाहीन की हेकड़ी

Shubman Gill: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला. शुरुआती कुछ गेंदों पर असहज दिखे शुभमन गिल ने जब एक बार रफ्तार पकड़ी तो फिर पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज उनपर नियंत्रण करने में कामयाब नहीं हो सका. गिल (Shubman Gill) ने सबसे ज्यादा धुनाई की पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की. उनके एक बेहतरीन शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill ने सचिन के अंदाज में जड़ा चौका

Shubman Gill Shubman Gill

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से 5वां ओवर लेकर आए थे. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने फुल लेंग्थ फेंकी. इस गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनके ही सर के उपर से जोरदार चौका लगाया. इस शॉट को देखने के अलावा किसी भी फिल्डर के पास रोकने का समय नहीं था. इस शॉट को देखते हुए फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1700810020424908840?s=20

2 ओवर में जड़े 6 चौके

Shubman Gill Shubman Gill

शाहीन अफरीदी के करियर में शायद ये पहला मौका था जब पारी की शुरुआत में उन्हें विकेट की जगह चौके और छक्के पड़ रहे थे. शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी की जमकर धुनाई कर दी. गिल (Shubman Gill) ने शाहीन अफरीदी को 12 गेंदों के अंदर 6 चौके लगाते हुए उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ दी. गिल की आक्रामकता को देखते हुए बाबर आजम ने शाहीन को गेंदबाजी से हटा दिया.

गिल का तूफानी अर्धशतक

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जरुर असफल रहे थे लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और सिर्फ 37 गेदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. 50 रन तक पहुँचने में गिल ने 10 जोरदार चौके लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ उनका ये पहला और कुल 8 वां अर्धशतक था.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन बने कप्तान, तो अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

shubman gill IND vs PAK Shaheen Afridi