IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच रविवार को कोलंबो में यह मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब यह मैच सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के खिलाड़ियों का एक पुराना वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी को मारने का खुलासा कर रहे हैं.
IND vs PAK मैच में हुई घटना पर शोहिब अख्तर का खुलासा
दरअसल, जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में से एक शोहिब अख्तर का है. इस वीडियो में वह भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच के दौरान घटी एक घटना का खुलासा कर रहे हैं, जिसे वह भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर के साथ करना चाहते थे. वह इस वीडियो में बता रहे हैं कि एक मैच के दौरान वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं करना चाहते थे, बल्कि उन्हें घायल करना चाहते थे.
शोएब अख्तर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को मारना चाहते थे
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कराची टेस्ट में वह सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं करना चाहते थे, बल्कि उन्हें घायल करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार खुलासा कर रहा हूं कि मैं जानबूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को मारना चाहता था. उस मैच के दौरान मैंने सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए सचिन को चोटिल होना ही है. हमारे कप्तान इंजमाम मुझसे लगातार कह रहे थे कि विकेट के सामने गेंदबाजी करो. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मैंने सचिन के हेलमेट पर गेंद मारी और कहा कि मेरा मकसद पूरा हो गया.
Shoaib Akhtar said, "I wanted to kill Sachin Tendulkar, and I tried to him as well”#INDvPAK #PAKvIND
— VT (@vipinverse) September 11, 2023
pic.twitter.com/H8CHIhXimV
भारत सीरीज हार गया था
शोएब अख्तर ने कहा कि सचिन के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद मैंने वीडियो देखा. जब मैंने वीडियो देखा तो पता चला कि सचिन खुद को बचाने में सफल रहे. उस मैच के दौरान मैंने सचिन तेंदुलकर को फिर से मारने की कोशिश की. आपको बता दें कि इस दौरान अख्तर ने मोहम्मद आसिफ की खूब तारीफ की. आपको बता दें कि यह घटना 2006 के भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) कराची टेस्ट की है। इस टेस्ट में ही भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. वहीं भारतीय टीम को इस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली.