IND vs PAK: महामुकाबले से पहले बाबर आजम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, खूंखार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Published - 03 Sep 2022, 12:59 PM

IND vs PAK - Shahnawaz Dahani Ruled Out

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में कल यानि 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस घमासान के लिए पुरजोर तैयारियां कर रही हैं। लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि उनकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिए गए हैं।

IND vs PAK मैच में नहीं खेलेंगे शहनवाज दहानी

Asia Cup 2022: Shahnawaz Dahani to play his first match against India tomorrow - sources - Cricket - geosuper.tv

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाज एशिया कप 2022 में सबसे खतरनाक है, जिसकी धुरी शाहनवाज दहानी पर भी टिकी हुई है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही सभी को प्रभावित कर दिया है। तेज रफ्तार गेंदों के अलावा उनके खेलने के अंदाज ने दहानी को अलग पहचान दिलाई है। शाहीन अफरीदी और वसीम जूनियर की गैर मौजूदगी में शहनवाज पर पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी थी।

भारत के खिलाफ उन्हें भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को खूब परेशान किया था। इसके बाद हांग-कांग के खिलाफ भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। ऐसे में बाबर आजम के सामने बड़ी चुनौती है कि शहनवाज की जगह भारत बनाम पाक (IND vs PAK) मुकाबले में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए।

4 सितंबर को होगी भारत-पाक की भिड़ंत

Babar Azam - Rohit Sharma - IND vs PAK Asia Cup 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलने वाला है। कल यानि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो पड़ोसी मुल्क एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए से क्वालिफ़ाई करने के बाद सुपर-4 में आई है।

वहीं एशिया कप के इस साल के प्रारूप के अनुसार हर एक टीम को सुपर-4 में अपने ग्रुप की टीम और दूसरे ग्रुप की टीम के साथ एक-एक मुकाबला खेलना होगा। लिहाजा 7 दिनों के भीतर ही क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 Shahnawaz Dahani ind vs pak 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.