"विराट से डर लगता है", IND vs PAK भिड़ंत से पहले पाकिस्तान टीम में दिखा 'किंग कोहली' का खौफ

Published - 27 Aug 2022, 06:05 PM

Virat Kohli and Shadab Khan

IND vs PAK के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर स्टेज सजना शुरू हो गया है. एशिया कप 2022 का सबसे हाई वोल्टेज को 28 अगस्त को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 महीने बाद एक दूसरे के आमने-सामने होगी. इस मैच में सभी की नजरे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है, क्योंकि वह लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जिस पर पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Shadab Khan ने दिया चौका देने वाला जवाब

पाकिस्तान के खिलाड़ी भी भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को काफी उत्साहित है. क्योंकि दोनों टीमें के लिए ये मैच काफी दबाव वाला है. जिसमें खिलाड़ी अपने- अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और मैच जितने के लिए पुरजोर कोशिश करते है. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने विराट कोहली फॉर्म पर सवाल पूछते हुए कहा कि तो आप क्या कहोंगे विराट डराते हैं या नहीं?, जिस पर शादाब खान जवाब देते हुए कहा,

"जो खेल नहीं रहा उन्हें ऐसा ही लगता है. अभी भी वैसा ही है. जो खेलता नहीं है उन्हें ऐसा ही लगता है कि वो डराते नहीं है। लेकिन वो लेजेंड हैं. विराट काफी बड़े खिलाड़ी वैसे ही काफी डर होता है. हम नहीं चाहते कि विराट हमारे खिलाफ रन बनाए"

'मैं चाहूंगा कि विराट सेंचुरी बनाए पर हमारे खिलाफ नहीं'

Virat Kohli

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी काफी चिंतित है, क्योंकि कोहली इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से कोई शतक नहीं माना है. जिस पर पाकिस्तान के उप उपकप्तान शादाब खान भी चाहते हैं कि कोहली जल्द से फॉर्म में आए और सेंचुरी लगाए. शादाब खान ने विराट को उनकी पुरानी फॉर्म में देखने की इच्छा भी जाहिर करते हुए कहा,

"मैं दुआं करता हूं कि वो अच्छा खेले. उनकी फॉर्म अभी भी अच्छी है, लेकिन उन्होंने अपना स्टेंडर्स ऐसा सेट किया है जिससे हमे लगता है कि विराट की फॉर्म खराब है. मैं चाहूंगा कि विराट सेंचुरी बनाए, लेकिन हमारे खिलाफ नहीं किसी ओर टीम के खिलाफ"

पिछले 7 टी20 मैचों में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकों के दम पर कुल 311 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का औसत 77.75 और स्ट्राइक रेट 118.25 का है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 78 रन का रहा है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली 100वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे या नहीं.

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team india cricket team shadab khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर