इंजर्ड खिलाड़ियों से भरी पाकिस्तान टीम के कोच ने रोहित शर्मा को दी खुलेआम चेतावनी, बोले- तहस-नहस करके रख देंगे

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Coach saqlain mushtaq warns Rohit sharma and Company in Asia cup 2022 IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से Asia Cup 2022 में रविवार यानि 28 अगस्त को भिड़ंत होने वाली है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही हैं. अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप में 14 मैचों में से भारत 8 मैच में जीत के साथ पाकिस्तान से काफी आगे नज़र आ रहा है. हालांकि एशिया कप के पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के मौजूदा कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ी चेतावनी दी है. उनके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तानी टीम से बचकर रहना होगा.

भारतीय टीम को देंगे कड़ी टक्कर

publive-image

भारत के खिलाफ़ मुकाबले (IND vs PAK) से पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका लगा है उनके स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अफरीदी की चोट से थोड़ा झटका तो लगा है लेकिन अभी भी पाकिस्तान गेंदबाज़ खेल बदलने का दम रखती है.

इस बारे में बात करते हुए टीम के कोच ने कहा,

"पिछले कुछ सालों से नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ पाकिस्तान टीम की योजनाओं और मांगों को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सपोर्ट स्टाफ, कप्तान और मुझे भरोसा दिलाया है. ये तीनों ही खिलाड़ी अपना दिन होने पर खेल को बदल सकते हैं और भारतीय टीम को टक्कर दे सकते हैं."

टीम को थोड़ा और फोकस की जरुरत

IND vs PAK

भारतीय टीम को बचकर रहने की हिदायद देने के बाद सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने पाकिस्तान खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने और खेल पर फोकस करने के सुझाव दिया है. उन्होंने कहा,

"प्रोफेशनल क्रिकेट में ये चीजें आती हैं और जाती हैं. कभी हम लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं, तो कभी सफेद गेंद का. यह हमारी आवश्यकता है कि हम इस बारे में न सोचें और अपनी योजनाओं के बारे में सोचें और उन्हें अच्छे से लागू करने के बारे में ध्यान दें."

एशिया कप में होगा कड़ा मुकाबला

28th August IND vs Pak In Asia cup

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीमें अपने स्टार गेंदबाज़ के बिना ही टूर्नामेंट में आई हैं. जहाँ एक तरफ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते बाहर हो चुके हैं वहीं जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के चलते एशिया कप से नदारद रहेंगे. दोनों ही खिलाड़ियों लेकिन आगामी वर्ल्ड कप तक फिट होने के लिए पूरी तरह आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है.

IND vs PAK मुकाबले के लिए टीमें

publive-image

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

IND vs PAK Saqlain Mushtaq Asia Cup 2022