IND vs PAK: 'थोड़ा तो सीक्रेट हमें भी रखने दो यार', रोहित शर्मा ने फिर लिए पत्रकारों से मज़े, वीडियो जमकर हुआ वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज यानि 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें वह पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने हिटमैन से ऐसा सवाल पूछ लिया. जिसका जवाब मैच से पहले रोहित शर्मा के लिए दे पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन  उन्होंने अपने एक जवाब से फैंस को खुश कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा रहा है.

Rohit Sharma ने पत्रकार से लिए मज़े

Rohit Sharma Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी बेबाकी से जवाब देते हुए नजर आते हैं. वह अपने जवाब से पत्रकरों की बोलती बंद कर देते हैं. ऐसा अकसर उनकी प्रेस वार्ता में देखने को मिलता है. दरसअल हुआ कुछ यूं था कि भारत और पाकिस्तान  से पहले रोहित शर्मा को पत्रकारों का  सामना हुआ.

जहां एक पत्रकार ने रोहित से उनके सलामी जोड़ीदार के बारे में पूछा. इस पत्रकार ने अपने सवाल में पूछा, क्या कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली को भी ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है? जिस पर हिटमैन का जवाब फैंस का दिल जितने वाला था. उन्होंने इस सवाव का जवाब देते हुए कहा,

"आप देख लिजिये कल टॉस के बाद कौन आएगा, थोड़ा सीक्रेट हमको भी रखने दो यार"

https://twitter.com/AKASH__47__/status/1563548403187187712

क्या ओपनिंक कॉम्बिनेशन में होगा फेरबदल?

publive-image

टीम इंडिया केएल राहुल की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के रूप में कई परिवर्तन किए है. इग्लैंड में विकेटकीपर बल्लेबाज को ओपन करते हुए देखा गया था. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्याकुमार को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा गया था.

ओपनिंग में कभी पंत आ रहे हैं, कभी सूर्याकुमार यादव आ रहे हैं. वो सब इसलिए था क्योंकि केएल राहुल नहीं थे, अब जब वो वापिस आ गए हैं तो, यह देखना दिलचस्प होगा कि लोकेश राहुल अपनी जगह पर आएंगे ना या रोहित के साथ कोई नया ओपनिंग पार्टनर देखने को मिलेगा. इसका फैसला आज शाम को हो जाएगा.

शनिवार हुई प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने जिस तरह से अपनी बात रखी है. उन सब बातों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग में नया कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है. वैसे इसकी उम्मीद ना के बराबर है, क्योंकि राहुल (KL Rahul) के टीम में होते हुए किसी और बल्लेबाज को ओपनिंग में मौका मिल पाना संभव नहीं है.

Rohit Sharma kl rahul rishabh pant Suryakumar Yadav IND vs PAK Asia Cup 2022