IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ गरजेगा 'किंग कोहली' का बल्ला, कोच राहुल द्रविड़ ने सीक्रेट प्लान का किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ गरजेगा 'किंग कोहली' का बल्ला, कोच राहुल द्रविड़ ने सीक्रेट प्लान का किया खुलासा

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को महामुकाबला खेला जाना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच में फैंस की नजरे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े स्कोर पर होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली पाक खिलाफ किस रंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.

Rahul Dravid ने विराट फॉर्म पर कही ये बात

publive-image

एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिये हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 35 और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिससे ये साफ होता हुआ नजर आ रहा है कि वो खराब फॉर्म के जाल से धीरे धीरे बाहर निकल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंचित नहीं है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

"विराट कोहली कुछ बड़ा परफॉर्मेंस करने के इच्छुक हैं. मुझे खुशी कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया भी है. उन्होंने जिस तरह से पिछला मैच खेला, वह बेहद शानदार रहा था. वह एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. मैं उनके लिए भी बेहद खुश हूं. हमारे लिए यह जरूरी नहीं है कि वह कितने रन बनाता है. यदि टीम को जीत की जरूरत है, तो उनका छोटा सा योगदान भी बेहद जरूरी है."

क्या विराट पाक के खिलाफ खेलेंगे बड़ी पारी

virat kohl virat kohl

एशिया कप में विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ शानदार आकड़े हैं. उन्होंने अपने करियर की 183 रनो सर्वश्रेष्ठ पारी पाकिस्तान के खिलाफ ही एशिया कप में खेली थी, वो रोहित शर्मा के पाक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है. इस लिहास जे रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले किंग कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. जिस द्रविड़ ने उनकी बल्लेबाजी पर अपनी राय रखते हुए कहा,

"मेरी विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों से क्या बात हुई है, यह मैं आपको नहीं बता सकता हूं. उन्होंने पिछले मुकाबले (हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ) में शानदार प्रदर्शन किया है. खुशी है कि उन्होंने खराब फॉर्म के जाल को तोड़ा है. अब उम्मीद है कि यहां से उन्हें नई बेहतरीन शुरुआत मिलेगी." 

Rahul Dravid Virat Kohli IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022