ना बनाता है रन, ना चटकाता है विकेट, फिर भी IND vs PAK मैच खेला ये खिलाड़ी, अब वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ना बनाता है रन, ना चटकाता है विकेट, फिर भी IND vs PAK मैच खेला ये खिलाड़ी, अब वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप मुकाबले में कभी भी नहीं हारी है. इसलिए 14 अक्टूबर को विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उम्मीद थी कि भारत अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह दी जिसके बल्ले से न रन निकलते हैं और नहीं वो विकेट ले पाता है.

इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने पर सवाल

publive-image

पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को जगह दी थी. टॉस के बाद प्लेइंग XI में उनका नाम देखते ही ये चर्चा शुरु हो गई कि आखिर शार्दुल को आखिरी किस आधार पर इस अहम मैच में जगह मिली है. जब उनसे बेहतर खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर बैठे हैं.

असफल ऑलराउंडर

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह दी जाती है. टीम उम्मीद करती है कि वे  विकेट चटकाने के अलावा  8 वें नंबर पर जरुरत के मुताबिक रन बनाने में कामयाब होंगे. शार्दुल विकेट तो निकाल लेते हैं लेकिन रन उनसे नहीं बनते.

हालिया उदाहरण एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 का मैच है. जब क्रीज पर अक्षर पटेल टीके थे और टीम इंडिया को शार्दुल से एक छोटी पारी की जरुरत थी लेकिन शार्दुल आउट हो गए और भारत मैच हार गई. इस तरह शार्दुल सिर्फ गेंदबाज के तौर पर ही कुछ योगदान दे पा रहे हैं. इसलिए बेहतर होता कि उनकी जगह किसी बेहतर गेंदबाज को प्लेइंग XI में मौका दिया जाता है.

इन दो खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका

Mohammed Shami Mohammed Shami

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs PAK) की प्लेइंग XI दो गेंदबाजों को मौका मिलना चाहिए था. मोहम्मद सिराज अफगानिस्तान के खिलाफ काफी महंगे रहे थे इसलिए उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जाना चाहिए था. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह आर अश्विन को मौका दिया जाना चाहिए था जो स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान की मुश्किल तो बढ़ाते ही निचले क्रम  में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते थे.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की वापसी से ईशान बने वाटर बॉय, तो शमी ने ड्रेसिंग रूम में किशन के लिए मजे, वायरल हुआ VIDEO

team india Shardul Thakur IND vs PAK World Cup 2023