भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 4 सितंबर को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पिछले रविवार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया था, लेकिन इस संडे पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया की फाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है. हालांकि इंडिया को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए दो मुकाबले और खेलने हैं. इन मुकाबलों से पहले समीकरण समझने की कोशिश करते हैं कि भारत किस तरह एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर सकता है? या फिर से इस सपने पर कैसे ग्रहण लग सकता हैं.
सिर्फ एक हार से टूट जाएगा करोड़ों फैंस का दिल
IND vs PAK: रविवार को रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, इस हार ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है. हालांकि भारत के पास अभी चांस है कि एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर सकती है. उसके लिए टीम इंडिया को अगले दो मुकाबले जीतने होंगे जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने हैं. इन दोनों मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा.
वहीं अगर भारत दोनों मुकाबले जीतता है तो मामला नेट रन रेट पर जाकर फंस सकता है. जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा. वो टीम फाइनल में खेलती हुई नजर आ सकती है. इसीलिए टीम इंडिया की फाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है. अगर किसी एक मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है और करोंड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट सकता है.
टीम इंडिया को इन टीमों को हर हाल में हराना होगा
टीम इंडिया एशिया कप के फाइन में पहुंचने के लिए 6 सितंबर को खेला जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका पटखनी देनी होगी. वहीं आखिरी भिड़ंत 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगी. जिसमें भी जीतना बेहद जरूरी होगा. अगर भारत अगले दो मैच जीतता है तो अफगानिस्तान सीधा-सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
वहीं अगर श्रीलंका पाकिस्तान को पटखनी देने में कामयाब रहता है तो पेच नेट रन रेट पर जाकर फंसेगा. सभी टीमों ने अभी तक एक-एक मैच खेल लिया है. ऐसे में श्रीलंका 0.589 नेट रन रेट का साथ टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान (0.126) दूसरे पायदान पर है. अगर भारत को दोनों मैच जीतकर टॉप 2 में बने रहना है तो अगले दो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. फिलहाल भारत का नेट रन रेट माइनस 0.126 है.