"जीतेगी लेकिन अगले जन्म में", भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी नारे का दिया करारा जवाब, वायरल हुआ VIDEO
Published - 23 Oct 2022, 10:08 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 23 अक्टूबर को भारत का मुकाबला (IND vs PAK) अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी की टीम के साथ है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर हार का बदला लेने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. दोनों देशों के फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है और मैच के लिए मेलबर्न भी पहुँच चुके है. ऐसे में टीम के प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है. जिसमें भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को एक ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर हर भारतीय अपनी हँसी नहीं रोक पायेगा.
अगले जन्म में जीतेगा - भारतीय फैन ने दिया मजेदार जवाब
दरअसल मैच के पहले सभी टीमें अभ्यास करती है और उनके फैंस उनको प्रैक्टिस करते हुए देखते है. ऐसे में भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के अभ्यास के दौरान दोनों देशों के फैंस एक साथ नजर आ रहे थे. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए नारा लगाया. बोले जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा. जैसे ही उन्होंने बोलना बंद किया तभी तक भारतीय फैन ने कहा, "अगले जन्म में." इस जवाब से बाद सभी लोग वहां पर हसने लगे.
https://www.instagram.com/reel/CkA_mruuJZC/
दोनों देशों के बीच रोमांचक होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाक ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था. टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में मिली इस हार को भुलाना चाहेगी. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है.
IND vs PAK मुकाबले में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.
Tagged:
IND vs PAK T20 World Cup 2022