IND vs PAK: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है। अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का फोकस अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगा. आईसीसी का मेगा इवेंट 2 जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा. भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है और जिस मैच का सभी को इंतजार है. वह हाईवोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप देखने को मिलती है. वही हाइप इस बार भी देखने को मिल रही है. खासकर फैंस के बीच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि हाई वोल्टेज मैच के लिए भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा.
IND vs PAK मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव
- वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs PAK) की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो एक बदलाव हो सकता है.
- आपको बता दें कि भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल करते है .
- लेकिन इस जोड़ी में बदलाव हो सकता है. यशस्वी की जगह विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
- इसका कारण है कि जयसवाल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है. वही दूसरा कारण भारत के पास मध्यक्रम में शिवम दुबे का विकल्प होना चाहिए, जो स्पिन पिचों पर अच्छे हिटर हैं. इसके चलते जयसवाल को हटाया जा सकता है.
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मोका
- अगर मध्यक्रम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खिलाया जा सकता है.
- मालूम हो कि टी20 में सूर्या का असली बैटिंग नंबर 4 है. लेकिन वह नंबर 3 पर खेलते नजर आएंगे.
- नंबर 4 पर विकेटकीपर खिलाड़ी को मौका मिलेगा. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं.
- पांचवें नंबर पर शिवम दुबे को रखा जा सकता है. शिवम बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं.
- साथ ही उनकी पावर हिटिंग भी काफी अच्छी है. ऐसे में उन्हें मौका मिलेगा. इसके बाद नंबर 6 और 7 पर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा खेलने वाले हैं.
सिर्फ 4 गेंदबाजों को मिलेगा मौका
- मालूम हो कि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा गेंद से भी अच्छा योगदान दे सकते हैं.
- इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारत टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिआफ (IND vs PAK) 4 प्रॉपर गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है.
- तीन तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के तौर पर मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभालेंगे.
- इसके अलावा स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव संभालते नजर आएंगे. गौरतलब हो कि न्यूयॉर्क के मैदान पर कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी काफी असरदार हो सकती है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूयॉर्क के मैदान को लेकर चर्चा है कि यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद रहने वाला है.
IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अरक्षदीप सिंह
ये भी पढ़ें : IPL 2024 टीमों पर पैसों लुटाने के बाद BCCI ने दिखाया बड़ा दिल, ग्राउंड स्टाफ को भी किया मालामाल, ईनाम में दी मोटी रकम
ये भी पढ़ें : IPL 2024 फाइनल के बाद BCCI ने ग्राउंड्मैन के लिए खोली अपनी तिजोरी, कर दी सभी पर लाखों की बारिश